|
टेलीविज़न पर कास्त्रो की नई तस्वीरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्यूबा के टेलीविज़न पर फ़िदेल कास्त्रो की नई तस्वीरें दिखाई गई हैं जिनमें वे हवाना में वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख नोंग डूक मान से मिल रहे हैं. पिछले साल जुलाई में पेट की सर्जरी होने के बाद से कास्त्रो सार्वजनिक रूप से लोगों के सामने नहीं आए हैं. तब से राष्ट्रपति की ज़िम्मेदारी उनके भाई राउल संभाल रहे हैं. पिछेले चार महीने में फ़िदेल कास्त्रो की तस्वीरें पहली बार टेलीवीज़न पर दिखाई गई हैं. इससे पहले जनवरी में फ़िदेल कास्त्रो की तस्वीरें टीवी पर दिखाई गई थीं. तब उन्हें वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज़ के साथ खड़ा हुआ दिखाया गया था. ताज़ा तस्वीरों में कास्त्रो ट्रैक सूट पहने अपने अतिथि से गर्मजोशी से गले मिल रहे हैं. इन तस्वीरों में फ़िदेल कास्त्रो पहले से कुछ स्वस्थ भी दिखे. क्यूबा के टेलीविज़न के अनुसार दोनों नेताओं की मुलाक़ात दो घंटे चली और इस दौरान दोनों ने परस्पर हित के मुद्दों पर चर्चा की. फ़िदेल कास्त्रो के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी को क्यूबा में गुप्त सूचना माना जा रहा है लेकिन माना जा रहा है कि उनकी आंत कोमजोर हो गई है. अभी हाल में देश के सबसे प्रमुख अख़बार में अपने एक लेख में कास्त्रो ने लिखा था कि गत वर्ष जुलाई से उनके कई ऑपरेशन हुए हैं जिनमें से पहला असफल रहा था. क्यूबा के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि कास्त्रो की सेहत में तेज़ी से सुधार हो रहा है लेकिन इस सवाल पर वे चुप हैं कि क्या कास्त्रो एक बार फिर अपना कार्यभार संभाल पाएंगे. फिलहाल कास्त्रो के भाई राउल कार्यकारी राष्ट्रपति हैं और क्यूबा के बहुत से लोगों का मानना है कि यह व्यवस्था बनी रहेगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें कास्त्रो की कम्युनिस्ट नेताओं से बात 17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना कास्त्रो के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें तेज़02 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं हुए कास्त्रो29 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'फ़िदेल कास्त्रो के स्वास्थ्य में सुधार'04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फिदेल कास्त्रो-आधी सदी का शासक02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फिदेल कास्त्रो का स्वास्थ्य स्थिर02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अमीर होने की ख़बरों से कास्त्रो का इनकार16 मई, 2006 | पहला पन्ना वियतनामी जीत की तीसवीं वर्षगाँठ30 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||