|
जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं हुए कास्त्रो | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डॉक्टरों की सलाह पर क्यूबा के राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो ने हवाना में अपने 80 वें जन्मदिन समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया. समारोह में एक संदेश पढ़ा गया जिसमें कहा गया है कि ख़राब स्वास्थ्य की वजह से वह इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पा रहे हैं. माना जा रहा है कि ये संदेश फ़िदेल कास्त्रो ने लिखा था. ग़ौरतलब है कि फ़िदेल कास्त्रो के पेट में कुछ रक्तस्राव हुआ था जिसके बाद इस वर्ष 31 जुलाई को उनका ऑपरेशन किया गया. बीमार होने के बाद उन्होंने सारे अधिकार अपने भाई राउल को दे दिए थे इस दौरान फ़िदेल कास्त्रो की तस्वीरें सिर्फ़ सरकार नियंत्रित माध्यमों के ज़रिए ही सामने आई हैं. हालाँकि 28 अक्तूबर को उनका वीडियो जारी किया गया था. अमरीकी रिपोर्ट के मुताबिक तो कास्त्रो को कैंसर हो गया है और उनके ठीक होने की संभावना नहीं है. दरअसल फ़िदेल कास्त्रो का जन्मदिन समारोह अगस्त में ही होना था लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार समारोह की तारीख़ 2 दिसंबर के आसपास तय की गई है. ग़ौरतलब है कि इसी तारीख़ को फ़िदेल कास्त्रो और उनके साथी क्यूबा पहुँचे थे और गुरिल्ला युद्ध की शुरुआत की. बाद में 1959 में उन्होंने क्यूबा की सत्ता हासिल की. उम्मीद जताई जा रही है कि फ़िदेल कास्त्रो शनिवार को सेना के परेड कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में दुनिया भर से तकरीबन 15 सौ अतिथि भाग लेंगे. हवाना में बीबीसी के संवाददाता स्टीफ़न गिब्स का कहना है, ''अगर राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होते हैं तो बहुत से लोगों को आशंका होगी कि कास्त्रो फिर से सत्ता संभाल भी पाएंगे कि नहीं.'' हवाना के कार्ल मार्क्स थियेटर में जब फ़िदेल कास्त्रो का संदेश पढ़ा गया तो वहाँ पाँच हज़ार लोग मौजूद थे. संदेश में कहा गया, '' मेरे डॉक्टर ने मुझे इतनी भीड़ के सामने आने से मना किया है.'' संदेश में आगे कहा गया है, '' मुझे इस बात का बेहद दुख है कि मैं व्यक्तिगत रूप से आप लोगों को गले लगाकर धन्यवाद नहीं दे सका.'' | इससे जुड़ी ख़बरें फ़िदेल कास्त्रो से मिले मनमोहन सिंह17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस जन्मदिन पर कास्त्रो का स्वास्थ्य 'बेहतर'13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'फ़िदेल कास्त्रो के स्वास्थ्य में सुधार'04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बुश का क्यूबा में लोकतंत्र का आहवान04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फिदेल कास्त्रो-आधी सदी का शासक02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फिदेल कास्त्रो का स्वास्थ्य स्थिर02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||