|
जन्मदिन पर कास्त्रो का स्वास्थ्य 'बेहतर' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्यूबा के आधिकारिक अख़बार गैनमा ने लिखा है कि राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. रविवार को फ़िदेल कास्त्रो का 80वाँ जन्मदिन है. अख़बार में एक अज्ञात व्यक्ति के हवाले से छपे सकारात्मक लेख में ऐसा संकेत दिया गया है कि फ़िदेल कास्त्रो ठीक है. लेख में उनकी तुलना हार्डवुड यानी सख़्त लकड़ी से की गई है. क्यूबा के राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो का 31 जुलाई को ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद से उन्हें सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है. गैनमा अख़बार में फ़िदेल कास्त्रो के स्वास्थ्य के बारे में जो कुछ भी लिखा गया है वो ऑपरेशन के बाद उनकी हालत के बारे में सबसे विस्तृत जानकारी थी. अख़बार के मुताबिक़ फ़िदेल कास्त्रो से मिलने वाले एक अज्ञात व्यक्ति ने देखा कि कैसे 'क्रांति के मुखिया कास्त्रो थेरेपी के बाद कमरे में चले और बाद में एक कुर्सी पर बैठक बातचीत' की. 'शंका का माहौल' फ़िदेल कास्त्रो के बीमार होने के बाद उन्होंने सारे अधिकार अपने भाई राउल को दे दिए हैं. लेकिन इसके बाद से कास्त्रो के भाई भी सार्वजनिक रूप से नज़र नहीं आए हैं. इस बीच वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज़ रविवार को कास्त्रो के 80वें जन्मदिन पर क्यूबा आ रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं फ़िदेल कास्त्रो के लिए तोहफ़ा और केक लेकर जा रहा हूँ." फ़िदेल कास्त्रो 47 साल पहले क्यूबा के राष्ट्रपति बने थे. उनके 80वें जन्मदिन पर क्यूबा में कई समारोह होने थे जिसमें वामपंथी विचारधारा के दुनिया भर के कई लोग शामिल होने वाले थे. लेकिन आधिकारिक समारोह 15 दिन पहले ही रद्द कर दिए गए थे जब ये पता चला था कि फ़िदेल कास्त्रो बीमार हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि क्यूबा के कई लोग इस बात को लेकर थोड़े सशंकित है कि आख़िर पर्दे के पीछे क्या हो रहा है. संवाददाता के मुताबिक़ चूँकि कार्यवाहक राष्ट्रपति राउल कास्त्रो सार्वजनिक जीवन में दिखाई नहीं दिए हैं, इसलिए कई लोग मानते हैं कि फ़िदेल कास्त्रो अभी भी कामकाज संभाले रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'फ़िदेल कास्त्रो के स्वास्थ्य में सुधार'04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फिदेल कास्त्रो का स्वास्थ्य स्थिर02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अमीर होने की ख़बरों से कास्त्रो का इनकार16 मई, 2006 | पहला पन्ना क्यूबा में असाधारण वेतन वृद्धि24 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सभा में गिरे कास्त्रो, ख़ासी चोट लगी21 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना यूरोपीय संघ पर बरसे कास्त्रो27 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना रिकॉर्ड बनाने की चाल 09 दिसंबरजनवरी, 2002 | पहला पन्ना अमरीकी हितों को क्यूबा का समर्थन26 मई, 2002 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||