|
अमीर होने की ख़बरों से कास्त्रो का इनकार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्यूबा के राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो ने इस बात का नाराज़गी के साथ खंडन किया है कि उनके पास 90 करोड़ डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति है. पिछले दिनों अमरीका की फ़ोर्ब्स पत्रिका ने अमीर शासकों की सूची प्रकाशित की थी जिसमें कम्युनिस्ट शासक कास्त्रो को भी शामिल किया गया था. पत्रिका का अनुमान है कि कास्त्रो को सरकारी कंपनियों को होने वाले लाभ में हिस्सा मिलता होगा. फ़िदेल कास्त्रो ने चुनौती देते हुए कहा है कि ऐसा आरोप लगाने वाले इसे साबित करके दिखाएँ. उन्होंने कहा है कि यदि ये साबित हो गया कि उनका कोई विदेशी खाता है तो वे इस्तीफ़ा दे देंगे. अनर्गल और दुर्भावनापूर्ण चार घंटे के सीधे प्रसारण में शामिल हुए कास्त्रो ने करोड़ों की संपत्ति होने के आरोप को अनर्गल और दुर्भावनापूर्ण बताया. उन्होंने फ़ोर्ब्स पत्रिका की इस सूची के पीछे, जिसमें उन्हें ब्रिटेन की महारानी और ब्रुनेई के सुल्तान के साथ रखा गया है, अमरीकी प्रशासन का हाथ होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये उन्हें और क्यूबा की क्रांति दोनों को बदनाम करने के धिनौने साज़िश का हिस्सा है. जब कास्त्रो ये सब कह रहे थे तो उनके सामने टेबल पर फ़ोर्ब्स पत्रिका की वो प्रति पड़ी हुई थी जिसमें ये सूची प्रकाशित हुई थी. उल्लेखनीय है कि ये पत्रिका क्यूबा में नहीं मिलती. उन्होंने अपना पक्ष रखने के लिए कई उच्चाधिकारियों से सबूत एकत्रित किए. क्यूबा के सेंट्रल बैंक के प्रमुख ने कहा कि क्यूबा के नेताओं के लिए ये संभव ही नहीं है कि वे विदेशों में अपना खाता खोल सकें, कास्त्रो के लिए तो कम से कम नहीं है. फ़ोर्ब्स पत्रिका ने उन चर्चाओं का ज़िक्र किया था जिसमें कहा गया था कि कास्त्रो की बड़ी धनराशि स्विट्ज़रलैंड में जमा है. कास्त्रो ने कहा कि यदि ये साबित हुआ तो वे अपना पद छोड़ देंगे. हवाना में कास्त्रो के नज़दीकी माने जाने वाले कूटनयिकों और व्यावसायियों ने कास्त्रो का पक्ष लेते हुए कहा है कि धनलोलुपता कास्त्रो की कमज़ोरियों में से नहीं है. ज़्यादातर लोगों का कहना था कि कास्त्रो का निजी जीवन मितव्ययिता का उदाहरण है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमीर शासकों में महारानी और कास्त्रो05 मई, 2006 | कारोबार भारत में बढ़ी अरबपतियों की तादाद10 मार्च, 2006 | कारोबार मित्तल अभी भी सबसे अमीर एशियाई10 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी अमीर और अमीर हुए24 सितंबर, 2005 | कारोबार चीन में अमीर-ग़रीब का फ़ासला बढ़ा05 मार्च, 2004 | पहला पन्ना लोग अमीर देशों का रुख़ कर रहे हैं21 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||