BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 जनवरी, 2004 को 18:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लोग अमीर देशों का रुख़ कर रहे हैं
लोगों का अमीर देशों की ओर जाना बढ़ रहा है
लोगों का अमीर देशों की ओर जाना बढ़ रहा है

दुनिया भर से लोग रोज़ग़ार की तलाश में अमीर देशों का रुख़ कर रहे हैं और धनी देशों में जाने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है.

ऑर्गनाइज़ेशन फॉर इकॉनॉमिक कोऑपरेशन संस्था की रिपोर्ट में ये कहा गया है.

संस्था की नई रिपोर्ट के अनुसार लोगों का जाना अधिकतर मामलों में तो पारिवारिक कारणों से ही होता है मगर इस बढ़ोत्तरी की वजह रोज़ग़ार की वजह से लोगों का दूसरे देशों में जाना है.

ये एक ऐसी संस्था है जिसके सदस्य अधिकतर अमीर देश हैं.

संस्था ने एक आम निष्कर्ष ये निकाला है कि उसके सदस्य देशों में लोगों के आने का चलन बढ़ रहा है.

इस रिपोर्ट में दिए गए आँकड़े अधिकतर मामलों में तो वर्ष 2001 के हैं मगर कुछ आँकड़े उसके अगले वर्ष के भी हैं.

इसके अलावा विभिन्न देशों में तुलना करना कभी-कभी कठिन होता है क्योंकि ये तरीक़े किसी मानक के आधार पर नहीं हैं.

मगर फिर भी कुछ निष्कर्ष तो निकाले ही जा सकते हैं.

संस्था का कहना है कि उसके कई सदस्य देशों में आप्रवासी श्रमिकों को काम पर लेने को लेकर रुचि बढ़ी है.

रिपोर्ट के अनुसार एक वजह तो ये हो सकती है कि इन देशों में लोगों की औसत आयु बढ़ रही है और लोग सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनकी ज़रूरतें भी बढ़ रही हैं मगर उन सेवाओं को देने वाले लोग कम हैं.

संस्था के अनुसार कई देश विदेशों के क्षमतावान लोगों की तलाश में हैं और विदेशी छात्रों को स्नातक के बाद स्थानीय तौर पर ही नौकरी दे रहे हैं.

इसके अलावा ये नौकरियाँ बहुत ही उच्च शिक्षा या क्षमता वाले लोगों को ही नहीं मिल रही हैं बल्कि कृषि, निर्माण और घरेलू मसलों से जुड़े क्षेत्रों में भी नौकरी दी जा रही है.

मगर इसके बावजूद सबसे अधिक संख्या उन लोगों की है जो परिजनों से मिलने जा रहे हैं.

इसके साथ ही शरण लेने वालों की संख्या भी बढ़ ही रही है और पहले वर्षों में इसकी संख्या भले ही कुछ ज़्यादा रही हो मगर अब इसकी दर कुछ कम है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>