BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 दिसंबर, 2003 को 03:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका में विदेशी नागरिकों को ढील
अमरीकी मुस्लिम
अमरीका के मुस्लिम समुदाय में नए नियमों को लेकर काफ़ी नाराज़गी थी

अमरीका ने अपना वह विवादास्पद कार्यक्रम वापस ले लिया है जिसके तहत वहाँ आने वाले हज़ारों विदेशी नागरिकों को ख़ुद को रजिस्टर्ड कराना पड़ता था.

गृह सुरक्षा मंत्रालय का कहना है कि अब 25 देशों के नागरिकों को आने के तीस दिन बाद और फिर एक साल बाद ख़ुद को रजिस्टर्ड नहीं कराना पड़ेगा.

लेकिन इन लोगों को, जिनमें से अधिकतर मध्यपूर्व के हैं, आने के बाद उंगलियों की छाप देनी होगी और उनकी तस्वीरें खींची जाएँगी.

इस नीति के आलोचकों का कहना है कि यह मुसलमानों के ख़िलाफ़ भेदभाव करती है.

मंत्रालय में सीमा और परिवहन सुरक्षा के उपमंत्री आसा हचिंसन का कहना है कि पुराने नियम मंगलवार से सरकारी तौर पर ख़त्म हो जाएँगे.

जिन देशों पर असर पड़ेगा
अफ़ग़ानिस्तान, अल्जीरिया, बहरीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, ईरान, इराक़, जोर्डन, कुवैत, लीबिया, लेबनान, मोरोक्को ,यमन, उत्तर कोरिया, ओमान, पाकिस्तान, क़तर, सोमालिया, सऊदी अरब, सूडान, सीरिया, तुनिशिया, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और एरिट्रिया

लेकिन 25 देशों के सोलह साल से ज़्यादा उम्र के पुरुषों को अब भी सीमा पर जाँच का सामना करना पड़ेगा.

ये नियम न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन में ग्यारह सितंबर के हमलों के बाद 2002 में लागू किए गए थे.

उस समय न्याय मंत्रालय ने कहा था कि इसके लिए जिन देशों का चयन हुआ है वे ऐसी जगहें हैं जहाँ अल क़ायदा तंत्र सक्रिय है या उनकी वजह से कुछ और तरह की सुरक्षा चिंताएँ हैं.

ये नियम मध्यपूर्व और पूर्वी अफ़्रीका के देशों के अलावा पाँच एशियाई देशों-पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान, इंडोनेशिया और उत्तर कोरिया के 80 हज़ार नागरिकों पर लागू हो रहे थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>