|
सभा में गिरे कास्त्रो, ख़ासी चोट लगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्यूबा के राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो एक सार्वजनिक सभा में घुटने और हाथ में लगी चोट से उबर रहे है. कास्त्रो बुधवार को एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद स्टेज से उतरते गिर गए थे. ऐसा माना जा रहा है कि उनके घुटने और हाथ में काफी चोटें आई है. सांता क्लारा शहर में दिया गया कास्त्रो का भाषण टेलीविजन पर दिखाया गया लेकिन टीवी पर उन्हे गिरते हुए नहीं दिखाया गया. हालांकि कास्त्रो फिर एक कुर्सी पर बैठकर लोगों के सामने आए कहा कि वो बिल्कुल ठीक है. कास्त्रो 78 वर्ष के हो चुके है और उनकी तबीयत को लेकर हमेशा क़यास लगते रहे है. तीन साल पहले एक रैली में कास्त्रो बेहोश हो गए थे. बुधवार की रात जब वह दोबारा लोगों के सामने आए तो उन्हें बहुत पसीना आ रहा था. उन्होंने कहा " मैं गिर गया था. मुझे क्षमा करें. कृप्या कोई किसी भी तरह का क़यास न लगाए. शायद मेरे घुटने और हाथ की हड्डियां टूटी है." कास्त्रो ने कहा " आप चिंता न करें. अगर मुझे प्लास्टर से ढंक दिया गया तो भी मैं बोलूंगा. काम करना जारी रखूंगा" क्यूबा का यह करिश्माई क्रांतिकारी चोट के बावजूद एंबुलेंस की बजाय खुली जीप से शहर के बाहर निकला और लोगों से कार्यक्रम जारी रखने की अपील की. रायर्टस के एक संवाददाता के अनुसार जब कास्त्रो गिरे तो उनके सामने बैठे 30000 लोगों में से कई की आंखों में आंसू आ गए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||