|
फिदेल कास्त्रो का स्वास्थ्य स्थिर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्यूबा के नेता फिदेल कास्त्रो ने कहा है कि एक ऑपरेशन के बाद उनका स्वास्थ्य स्थिर है और वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. क्यूबा के टेलीविज़न के ज़रिए फिदेल कास्त्रो ने यह बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है, "मैं बिल्कुल अच्छा महसूस कर रहा हूँ." फिदेल कास्त्रो के पेट में कुछ रक्तस्राव हुआ था जिसके इलाज के लिए उन्होंने अस्थायी तौर पर सत्ता सोमवार को अपने भाई राउल को सौंप दी थी. फिदेल कास्त्रो अगस्त में 80 साल के हो गए हैं. उनका स्वास्थ्य ख़राब होने से पहले कहा गया था कि बहुत व्यस्त दिनचर्या की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी. अभी यह पता नहीं चला है कि वह स्वास्थ्य लाभ कहा कर रहे हैं, अस्पताल में या अपने घर? टेलीविज़न पर जारी किए गए बयान में फिदेल कास्त्रो को स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएँ जारी की गई हैं और ये शुभकामनाएँ दुनिया भर से भी आई हैं. बयान में क्यूबा वासियों से अपनी सामान्य दिनचर्या जारी रखने का भी अनुरोध किया गया है. बयान में कहा गया है, "हर व्यक्ति को संघर्ष करना होता है और कामकाज करते रहना होता है." यह पहला मौक़ा है जब फिदेल कास्त्रो ने 1959 में सत्ता में आने के बाद देश के शासकीय अध्यक्ष के तौर पर अपना प्रभार छोड़ा है. क्यूबा की राजधानी हवाना में बीबीसी संवाददाता स्टीफ़न गिब्स का कहना है कि क्यूबा के लोगों में फिदेल कास्त्रो की तबीयत ख़राब होने की ख़बर पर कुछ दुख नज़र आ रहा है. क्यूबा में दुकानों और दफ़्तर सामान्य रूप से खुले हुए हैं और अतिरिक्त सुरक्षा कहीं नहीं नज़र आ रही है. उधर अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस का कहना है कि वह क्यूबा की ताज़ा घटनाओं पर नज़र रख रहा है. उधर अमरीका में रहने वाले क्यूबाई लोग कास्त्रो की तबीयत ख़राब होने के बाद के घटनाक्रम पर ख़ुशी जता रहे हैं. 75 वर्षीय राउल कास्त्रो फिदेल कास्त्रो के भाई और रक्षा मंत्री हैं और उन्हें काफ़ी लंबे समय से फिदेल के सत्ता बदल के रूप में देखा जाता रहा है. फिदेल कास्त्रो को दुनिया के ऐसे शासकों में गिना जाता है जो सबसे ज़्यादा लंबे समय तक रहे हैं. वह 1959 में सत्ता में आए थे, तब से अमरीका में नौ राष्ट्रपति गद्दी पर बैठ चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अमीर होने की ख़बरों से कास्त्रो का इनकार16 मई, 2006 | पहला पन्ना क्यूबा में असाधारण वेतन वृद्धि24 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सभा में गिरे कास्त्रो, ख़ासी चोट लगी21 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना यूरोपीय संघ पर बरसे कास्त्रो27 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना रिकॉर्ड बनाने की चाल 09 दिसंबरजनवरी, 2002 | पहला पन्ना अमरीकी हितों को क्यूबा का समर्थन26 मई, 2002 | पहला पन्ना वेनेज़ुएला पर लातिन अमरीकी देशों को चिंता13 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना सहायता सुधारों की शर्त पर22 मार्च, 2002 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||