|
'फ़िदेल कास्त्रो के स्वास्थ्य में सुधार' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्यूबा के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि ऑपरेशन के बाद फ़िदेल कास्त्रो के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और वे जल्दी ही जनता के बीच लौट आएँगे. इस बीच क्यूबा के मुख्य सरकारी अख़बार गैनमा ने कहा है कि फ़िदेल कास्त्रो के भाई राउल देश और सेना पर पूरी तरह नियंत्रण रखे हुए हैं. इस बीच अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि अमरीका क्यूबा के मित्र के रुप में मौजूद है और वहाँ लोकतंत्र की स्थापना के लिए वह हमेशा सहायता के लिए तैयार है. इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश इसी तरह की अपील कर चुके हैं जिसे क्यूबा की सरकार ने इसे ठुकरा दिया था. उल्लेखनीय है कि फ़िदेल कास्त्रो के पेट में कुछ रक्तस्राव हुआ था जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया है. फ़िदेल कास्त्रो ने अस्थायी तौर पर सत्ता सोमवार को अपने भाई राउल को सौंप दी थी. फिदेल कास्त्रो अगस्त में 80 साल के हो गए हैं. उनका स्वास्थ्य ख़राब होने से पहले कहा गया था कि बहुत व्यस्त दिनचर्या की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी. फिदेल कास्त्रो को दुनिया के ऐसे शासकों में गिना जाता है जो सबसे ज़्यादा लंबे समय तक रहे हैं. वह 1959 में सत्ता में आए थे, तब से अमरीका में नौ राष्ट्रपति गद्दी पर बैठ चुके हैं. अमरीकी अपील
अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने टेलीविज़न पर प्रसारित एक संदेश में कहा है कि अमरीका भविष्य में क्यूबा की आज़ादी के लिए प्रतिबद्ध है. राइस ने कहा कि अमरीका क्यूबा के नागरिकों की भावनाओं का आदर करता है और वह उनके प्रजातांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा उनके साथ है. कोंडोलीसा राइस ने कहा कि वह संदेश विशेष रुप से क्यूबा के नागरिकों के लिए दे रही हैं. इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति बुश भी इसी तरह का एक संदेश दे चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश का क्यूबा में लोकतंत्र का आहवान04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फिदेल कास्त्रो-आधी सदी का शासक02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फिदेल कास्त्रो का स्वास्थ्य स्थिर02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अमीर होने की ख़बरों से कास्त्रो का इनकार16 मई, 2006 | पहला पन्ना क्यूबा में असाधारण वेतन वृद्धि24 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सभा में गिरे कास्त्रो, ख़ासी चोट लगी21 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||