|
बुश का क्यूबा में लोकतंत्र का आहवान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने क्यूबा के लोगों का आहवान करते हुए कहा है कि वे देश में लोकतांत्रिक परिवर्तनों के लिए काम करें. क्यूबा के नेता फिदेल कास्त्रो के बीमार पड़ने के बाद बुश ने क्यूबा के बारे में यह पहला सार्वजनिक बयान दिया है. जॉर्ज बुश ने कहा है कि क्यूबा में जो लोग लोकतंत्र के लिए समर्पित सरकार बनाने की कोशिश करेंगे, अमरीका उन्हें समर्थन देगा. फिदेल कास्त्रो ने 1959 में क्यूबा की सत्ता संभाली थी और उसके तीन साल बाद 1962 में अमरीका ने क्यूबा का बहिष्कार शुरू कर दिया था. फिदेल कास्त्रो का गत सोमवार को एक ऑपरेशन हुआ है. उन्हें पेट में रक्तस्राव की शिकायत थी. बीमार पड़ने पर उन्होंने सत्ता का प्रभारी अस्थाई तौर पर अपने भाई पाउल को बना दिया. अमरीकी विदेश मंत्रालय ने राउल कास्त्रो को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाने के फ़ैसले की आलोचना की थी. अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सीयन मैक्कोरमैक ने कहा था, "यह क़दम क्यूबाई लोगों को अपनी मर्ज़ी की सरकार चुनने के अधिकार से वंचित करता है." प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका किसी भी परिवर्तन की स्थिति में मानवीय सहायता देने के लिए तैयार है. उसके बाद से दोनों में से किसी भी नेता की कोई तस्वीर जारी नहीं की गई है. विश्वास और अफ़वाहें क्यूबा के लोगों से लगातार बातचीत करके क्यूबाई टेलीविज़न पर दिखाई जा रही है. इस बातचीत में ज़्यादातर लोग फिदेल कास्त्रो के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं और नए नेता राउल कास्त्रो में पूरा विश्वास जताते हैं.
राउल कास्त्रो अपने बड़े भाई फिदेल कास्त्रो के स्थान पर देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं. क्यूबा की राजधानी हवाना में बीबीसी संवाददाता स्टीफ़न गिब्स का कहना है कि कुछ लोग इस पर अचरज व्यक्त कर रहे हैं कि पर्दे के पीछे कहीं कुछ और तो नहीं चल रहा है. राउल कास्त्रो का सार्वजनिक तौर पर नज़र नहीं आने से भी जो सवाल खड़े हुए हैं उनका जवाब नहीं मिल रहा है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि फिदेल कास्त्रो के स्वास्थ्य के बारे में भी बहुत सी अफ़वाहें फैली हुई हैं. जॉर्ज बुश ने एक लिखित वक्तव्य जारी करके चेतावनी भी दी है कि "अमरीका क्यूबा के मौजूदा सरकार में उन लोगों को याद रखेगा जो स्वतंत्र क्यूबा की इच्छा रखने वाले लोगों के रास्ते में बाधा खड़ी करेंगे." ग़ौरतलब है कि बहुत से क्यूबाई अमरीका के मियामी में रहते हैं जिनमें से ज़्यादातर फिदेल कास्त्रो सरकार के विरोधी हैं. क्यूबा के मीडिया में कहा गया है कि साम्यवादी व्यवस्था पर अगर कोई हमला किया जाता है तो सशस्त्र सेनाएँ तैयार हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें फिदेल कास्त्रो का स्वास्थ्य स्थिर02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फिदेल कास्त्रो-आधी सदी का शासक02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अमीर होने की ख़बरों से कास्त्रो का इनकार16 मई, 2006 | पहला पन्ना क्यूबा में असाधारण वेतन वृद्धि24 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सभा में गिरे कास्त्रो, ख़ासी चोट लगी21 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना यूरोपीय संघ पर बरसे कास्त्रो27 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना रिकॉर्ड बनाने की चाल 09 दिसंबरजनवरी, 2002 | पहला पन्ना अमरीकी हितों को क्यूबा का समर्थन26 मई, 2002 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||