|
कास्त्रो की कम्युनिस्ट नेताओं से बात | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िदेल कास्त्रो के गंभीर रूप से बीमार होने की अटकलों के बीच क्यूबा के सरकारी अख़बार का कहना है कि उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से टेलीफ़ोन पर बात की है. कास्त्रो की तबीयत पर पिछले 11 दिनों की चुप्पी के बाद पहली बार कोई आधिकारिक जानकारी मिली है. सरकारी अख़बार 'ग्रानमा' का कहना है कि शुक्रवार को कास्त्रो ने हवाना में प्रांतीय एसेंबली की बैठक के दौरान टेलीफ़ोन किया. अख़बार के मुताबिक कास्त्रो की आवाज़ सुनते ही नेताओं ने तालियाँ बजाकर उनका अभिवादन किया. कास्त्रो ने बैठक में हुई चर्चा की भी जानकारी ली. तबीयत क्यूबाई राष्ट्रपति की तबीयत के बारे में सरकार ज़्यादा जानकारी नहीं दे रही है और इसे गोपनीय रखा गया है. हालाँकि कास्त्रो पिछले चार महीने में कभी भी सार्वजनिक नहीं हुए हैं. पिछले 28 अक्तूबर को एक आधिकारिक वीडियो में कास्त्रो को किसी अस्पताल के कमरे में दिखाया गया. इसमें वो काफ़ी सुस्त नज़र आ रहे थे. इसके बावजूद क्यूबा सरकार और उसके सहयोगी देशों का कहना है कि 'कास्त्रो युग' अभी ख़त्म नहीं हुआ है. शुक्रवार को ही वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज़ ने कहा कि उन्होंने कास्त्रो से बात की है. उनका कहना है कि कास्त्रो को कैंसर नहीं है लेकिन वो गंभीर रूप से बीमार हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कास्त्रो के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें तेज़02 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं हुए कास्त्रो29 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना राउल ने फिदेल की हालत बेहतर बताई18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'फ़िदेल कास्त्रो के स्वास्थ्य में सुधार'04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बुश का क्यूबा में लोकतंत्र का आहवान04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फिदेल कास्त्रो-आधी सदी का शासक02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फिदेल कास्त्रो का स्वास्थ्य स्थिर02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||