|
राउल ने फिदेल की हालत बेहतर बताई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्यूबा के अस्थाई शासक राउल कास्त्रो ने कहा है कि उनके भाई फिदेल कास्त्रो का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है और क्यूबा किसी भी हमले की स्थिति में सुरक्षित है. क्यूबा का अस्थाई शासक बनने के बाद राउल कास्त्रो का यह पहला सार्वजनिक बयान है. ग़ौरतलब है कि क्यूबा के शासक फिदेल कास्त्रो को तबीयत ख़राब होने पर 31 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्होंने अपने भाई राउल कास्त्रो को देश का अस्थाई शासक बनाया था. फिदेल कास्त्रो की आंत का ऑपरेशन किया गया है. 75 वर्षीय राउल कास्त्रो ने सरकारी समाचार पत्र ग्रेनमा से बातचीत में कहा कि जैसे ही फिदेल कास्त्रो की बीमारी की घोषणा की गई तो उन्होंने कुछ ही घंटों के अंदर देश की सेनाएँ तैयार कर दी थीं. राउल कास्त्रो ने अपने बड़े भाई 80 वर्षीय फिदेल कास्त्रो की देखभाल के लिए डॉक्टरों और अन्य शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया है. फिदेल कास्त्रो के बारे में कहा गया है कि उनका स्वास्थ्य धीरे-धीरे और संतोषजनक तरीके से बेहतर हो रहा है. राउल कास्त्रो ने कहा है कि ऐसा फिदेल कास्त्रो की अभूतपूर्व शारीरिक और मानसिक क्षमता की बदौलत संभव हो रहा है. आत्मनिर्भरता हालाँकि राउल कास्त्रो ने आगाह करते हुए यह भी कहा है, "हम अमरीकी सरकार में किसी के बहुत ही मूर्खतापूर्ण काम करने के ख़तरे से इनकार भी नहीं कर सकते हैं." राउल कास्त्रो ने कहा कि जब फिदेल कास्त्रो को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो उन्हीं दिनों में सार्वजनिक जीवन से उनकी अनुपस्थिति के बारे में अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने जो हाय-तौबा मचाई थी उसकी उन्हें परवाह नहीं है. हालाँकि राउल कास्त्रो रविवार को टेलीविज़न पर नज़र आए थे जब फिदेल कास्त्रो का जन्म दिन था.
वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज़ भी इस मौक़े पर फिदेल को बधाई देने क्यूबा पहुँचे थे. राउल फिदेल की जन्म दिन पार्टी में भी मेहमानों के साथ नज़र आए थे. राउल ने कहा, "मैं सार्वजनिक जीवन में ज़्यादा रहने का आदी नहीं हूँ. मैं तभी सार्वजनिक जीवन में नज़र आता हूँ जब बहुत ज़रूरी हो." राउल कास्त्रो ने कहा, "देश की रक्षा से संबंधित बहुत से मामले सार्वजनिक नहीं किए जा सकते और उनमें बहुत सावधानी बरती जानी चाहिए." राउल ने कहा, "देश आत्मनिर्भरता के मामले में बहुत ठोस सबूत दे रहा है" हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मंशा ख़तरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की नहीं है. उन्होंने ध्यान दिलाया कि हाल के दिनों में हमले शब्दों की हदों से बाहर नहीं गए हैं. क्यूबा के अस्थाई शासक राउल कास्त्रो देश के रक्षा मंत्री भी हैं. वह 1953 में क्रांति की शुरूआत से ही अपने भाई फिदेल कास्त्रो के साथ-साथ हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें फिदेल कास्त्रो-आधी सदी का शासक02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'फ़िदेल कास्त्रो के स्वास्थ्य में सुधार'04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बुश का क्यूबा में लोकतंत्र का आहवान04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फिदेल कास्त्रो का स्वास्थ्य स्थिर02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||