|
कास्त्रो के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें तेज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्यूबा के राष्ट्रपति फ़िदेश कास्त्रो के निर्वासन से वापसी के 50 साल पूरे होने पर हवाना में आयोजित समारोहों में खुद कास्त्रो शामिल नहीं हुए. इससे उनके स्वास्थ्य को लेकर नई अटकलें शुरू हो गईं हैं. ग़ौरतलब है कि इसी तारीख़ को फ़िदेल कास्त्रो और उनके साथी क्यूबा पहुँचे थे और गुरिल्ला युद्ध की शुरुआत की थी. बाद में 1959 में उन्होंने क्यूबा की सत्ता हासिल की थी. उल्लेखनीय है कि फ़िदेल कास्त्रो का पेट में रक्तस्राव के बाद इस वर्ष जुलाई में ऑपरेशन किया गया था. उसके बाद से वो सार्वजनिक रूप ने नज़र नहीं आ रहे हैं. उनकी जगह उनके भाई और सत्ता संभाल रहे राउल कास्त्रो ने समारोहों में शिरकत की. उन्होंने इस अवसर पर अमरीका पर निशाना साधा लेकिन साथ ही उन्होंने बातचीत का प्रस्ताव भी रखा. लेकिन उन्होंने अपने संबोधन में फ़िदेल कास्त्रो की स्थिति के बारे में कोई जिक्र नहीं किया. लंबी बीमारी राउल कास्त्रो ने 21 बंदूकों की सलामी ली और उसके बाद अपने भाषण में क्यूबा की क्रांति की प्रशंसा की.
उन्होंने अमरीका को आड़े हाथों लिया लेकिन संबंधों को सुधारने की संभावनाओं को भी समाप्त नहीं किया. उनका कहना था,'' हम इस अवसर पर कहना चाहते हैं कि हम अमरीका और क्यूबा के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने को तैयार हैं.'' बीबीसी संवाददाता स्टीफ़न गिब्स का कहना है कि राउल कास्त्रो की यह घोषणा अहम है क्योंकि फ़िदेल कास्त्रो शायद यह बात कभी नहीं कहते. उल्लेखनीय है कि फ़िदेल कास्त्रो ने अपने 80 वें जन्मदिन समारोह में भी हिस्सा नहीं लिया था. बीमार होने के बाद उन्होंने सारे अधिकार अपने भाई राउल को दे दिए हैं. इस दौरान फ़िदेल कास्त्रो की तस्वीरें सिर्फ़ सरकार नियंत्रित माध्यमों के ज़रिए ही सामने आईं हैं. अमरीकी रिपोर्ट के मुताबिक कास्त्रो को कैंसर हो गया है और उनके ठीक होने की संभावना कम है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़िदेल कास्त्रो से मिले मनमोहन सिंह17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस राउल ने फिदेल की हालत बेहतर बताई18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना जन्मदिन पर कास्त्रो का स्वास्थ्य 'बेहतर'13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'फ़िदेल कास्त्रो के स्वास्थ्य में सुधार'04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बुश का क्यूबा में लोकतंत्र का आहवान04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फिदेल कास्त्रो-आधी सदी का शासक02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फिदेल कास्त्रो का स्वास्थ्य स्थिर02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||