|
संपत्ति के साथ नौकरी की नीलामी! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया में एक शख़्स ने अपनी पूरी संपत्ति ही नहीं बल्कि नौकरी को भी नीलाम करने का फ़ैसला किया है. इस नीलामी के लिए इस व्यक्ति ने इंटरनेट वेबसाइट ईबे डॉट कॉम पर विज्ञापन दिया है. इयन अशर नाम का इस व्यक्ति ने अपनी ज़िंदगी की संपत्ति और नौकरी को इस साल जून में नीलाम करने का फ़ैसला किया है. दरअसल, 44 साल के इयन ने अपनी शादी टूट जाने के बाद अपनी ज़िंदगी को नई दिशा देने का फ़ैसला किया है. इयन छह साल पहले ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया चले गए थे और वे इस नीलामी से चार लाख डॉलर की कमाई करना चाहते हैं. क्या-क्या हो रहा है नीलाम? वो चाहते हैं कि जब वे ऑस्ट्रेलिया से जाएँ तो उनके एक हाथ में उनका पासपोर्ट हो और दूसरे हाथ में पैसे हों. वे ऑस्ट्रेलिया में पर्थ शहर में एक कालीन बेचने वाले डिपार्टमेंटल स्टोर में काम करते हैं और उनके स्टोर के मालिक का कहना है कि जो कोई भी नीलामी जीतेगा, वे उसे दो हफ़्ते के ट्रायल के तहत नौकरी देने को तैयार हैं. इयन की इस नीलामी को जीतने वाले व्यक्ति को एक खुला हवादार घर, एक कार और एक मोटरसाइकिल के अलावा एक स्पा और समुद्र की लहरों में सर्फ़िंग करने के लिए कई सर्फ़ बोर्ड भी मिलेंगे. इयन कहते हैं कि वो कोई ग़मगीन कहानी नहीं बेच रहे बल्कि, वो इस तरीके से अपने अतीत से छुटकारा पाना चाहता है. वेबसाइट पर इयान के इस विज्ञापन पर ज़्यादातर लोगों की राय सकारात्मक है लेकिन ख़रीदने के लिए अब तक कोई आगे नहीं आया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें टाइटैनिक की चाबी 72 लाख में नीलाम23 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना रोल्स रॉयस ने बिक्री में रिकार्ड बनाया04 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना मितराँ के सामान की नीलामी29 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना गांधीजी के पत्र की नीलामी रोकी गई02 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||