BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 06 अप्रैल, 2008 को 11:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
26 लाख डॉलर में बिकी 'पित्ज़ा' वेबसाइट
फाइल फ़ोटो
इंटरनेट के शुरुआती दौर में पंजीकृत कई वेबसाइटों की अब नीलामी हो रही है
अमरीका में एक व्यक्ति ने वेबसाइट पित्ज़ा डॉट कॉम को 26 लाख डॉलर यानी लगभग साढे 18 करोड़ रुपये में बेचा है. यह वेबसाइट 1994 में पंजीकृत कराई गई थी.

दिलचस्प तथ्य ये है कि इस वेबसाइट को बरक़रार रखने के लिए इस व्यक्ति को केवल 20 डॉलर सालाना फ़ीस जमा करनी पड़ती थी.

43 वर्षीय क्रिस क्लार्क ने इंटरनेट पर एक हफ्ते तक चली नीलामी के बाद इसे एक गुमनाम ख़रीदार को बेच दिया.

समाचार पत्र में छपी ख़बर के मुताबिक़ मैरीलैंड के उत्तरी पोटोमैक के निवासी क्लार्क इस नीलामी से बहुत उत्साहित हैं.

बदली ज़िंदगी

उनका कहना है कि इससे उनकी ज़िंदगी में यक़ीनन असरदार बदलाव आएगा.

क्लार्क ने इस वेबसाइट को इंटरनेट के शुरुआती दौर में 1994 में पंजीकृत करवाया था.

उन्होंने अपना कारोबार वर्ष 2004 में ही बेच दिया था, लेकिन इस वेबसाइट को उन्होंने 20 डॉलर सालाना फ़ीस के एवज़ में जारी रखा. इसका इस्तेमाल उन्होंने विज्ञापन बेचने के लिए भी किया.

क्लार्क ने इसे बेचने का इरादा उस वक़्त जताया जब 2006 में एक अन्य वेबसाइट वोदका डॉट कॉम की नीलामी 30 लाख डॉलर में हुई.

27 मार्च को इंटरनेट पर शुरू हुई नीलामी में पहली बोली मात्र 100 डॉलर की थी, लेकिन बाद में इस वेबसाइट को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ती गई और नीलामी एक हफ्ते बाद 26 लाख डॉलर पर ख़त्म हुई.

ख़रीदार से पत्र हासिल करने के बाद क्लार्क को उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में पैसे का लेन-देन पूरा कर लिया जाएगा.

हालाँकि क्लार्क को दुख है कि उन्होंने 90 के दशक में और अधिक वेबसाइट पंजीकृत नहीं कराईं. अगर वह ऐसा कर पाते तो आज उनका फायदा कहीं ज़्यादा हो सकता था.

इससे जुड़ी ख़बरें
.xxx वाली वेबसाइटें अभी नहीं
16 अगस्त, 2005 | विज्ञान
अब डॉट एशिया भी उपलब्ध होगा
09 अक्तूबर, 2007 | विज्ञान
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की दुनिया
20 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>