|
ऑक्सफ़ोर्ड पुस्तकालय की बोली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क़र्ज़ के बोझ से दबे ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रतीकात्मक विरोध का नायाब तरीका अपनाते हुए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ईबे पर विश्वप्रसिद्ध बोडलियन पुस्तकालय की नीलामी के लिए बोली मंगाई है. ये छात्र तेज़ी से बढ़ रहे आवासीय शुल्क का विरोध कर रहे हैं. छात्र संघ की अध्यक्ष एम्मा नॉरिस का कहना है कि पढ़ाई के लिए लिए गए कर्ज़ का अधिकांश हिस्सा आवासीय शुल्क चुकता करने में ही ख़र्च हो जाता है. इसी के विरोध में छात्रों ने पुस्तकालय की बोली लगाने का फ़ैसला किया. बोलडियन पुस्तकालय परिसर और इसमें रखे गए किताबों की क़ीमत 18 करोड़ 90 लाख पाउंड रखी गई है जो विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रहे 11 हज़ार छात्रों द्वारा लिए गए क़र्ज़ के बराबर है. ईबे पर पुस्तकालय ख़रीदने के एक इच्छुक क्रेता ने महज 50 पाउंड की पहली बोली भी लगा दी है. विश्वविद्यालय की एक प्रवक्ता ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा, "बोलडियन उन विरोध कर रहे छात्रों का नहीं है." छात्रों पर बढ़ता बोझ छात्र संघ की शिकायत है कि विश्वविद्यालय के कॉलेजों में आवासीय लागत पिछले पाँच वर्षों को दौरान औसतन 30 प्रतिशत बढ़ी है और यह वृद्धि दर निजी क्षेत्र से भी अधिक है. नॉरिस ने कहा, "छात्र जो भी कर्ज़ लेते हैं वह रहने पर ही ख़र्च हो जाता है क्योंकि किराए तेज़ी से बढ़ रहे हैं." उन्होंने कहा, "कॉलेजों को यह समझने की ज़रुरत है कि इस तरह लागत बढ़ने का उनके छात्रों के जीवन स्तर पर क्या असर पड़ता है. ऐसे छात्र तेज़ी से जोखिम भरे कर्ज़ लेने की ओर मुख़ातिब हो रहे हैं." दूसरी ओर विश्वविद्यालय की प्रवक्ता ने माना कि सब्सिडी में कटौती की जा रही है लेकिन ऐसा ज़रूरतमंद छात्रों के हितों में किया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें चीनी व्यापारी ने मिग 21 खरीदा02 मई, 2006 | कारोबार ईबे पर अमरीकी नगर की नीलामी04 अप्रैल, 2006 | कारोबार इंटरनेट पर दुर्लभ जानवरों का व्यापार16 अगस्त, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||