|
ईबे पर अमरीकी नगर की नीलामी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑनलाइन ख़रीद-बिक्री की सबसे बड़ी कंपनी ईबे मंगलवार से अपनी वेबसाइट पर एक अमरीकी नगर की नीलामी कर रहा है. उत्तरी केलिफ़ोर्निया के ब्रिजविल्ले नगर की निलामी हो रही है. ये 83 एकड़ भूमि पर फैला हुआ नगर है जिसमें आठ घर है, एक कैफ़े है और एक डाकघर है. जाने-माने सैन फ़ेंसिस्को इसकी नगर की शुरुआती कीमत 20 लाख डॉलर से कुछ कम रखी गई है. ये दूसरा मौका है कि ईबे पर इस नगर की नीलामी की जा रही है. वर्ष 2002 में ये नगर 12 लाख डॉलर का बिका था. लेकिन इसके मालिक जो दक्षिणी केलिफ़ोर्निया के एक व्यवसायी हैं, कहते हैं कि अब उनके पास वहाँ जाने या रहने का समय ही नहीं है. बीबीसी के केलिफ़ोर्निया संवाददाता का कहना है कि ब्रिजविल्ले वहाँ हर साल होने वाली 'फ़्लाइंग डिस्क' प्रतियोगिता के लिए जाना जाता है.
लेकिन इसके मालिक ब्रूस क्रॉल कहते हैं कि चाहे केवल बीस लोग ही इस नगर में बसे हुए हैं लेकिन इस नगर के कई अन्य आकर्षण हैं. ब्रूस क्रॉल कहते हैं, "इस नगर में हरी-भरी पहाड़ियाँ हैं, वहाँ से बड़े-बड़े पहाड़ों का नज़ारा देखने को मिलता है और वहाँ रहने वाले खिली-खिली धूप का लाभ उठा सकते हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें बिक गया शहर28 दिसंबरजनवरी, 2002 | कारोबार इंटरनेट से भेजिए अपनी पसंद की ख़ुशबू20 फ़रवरी, 2004 | विज्ञान भारत इंटरनेट पर 2.7 अरब खर्च करेगा02 नवंबर, 2003 | विज्ञान वेबसाइटों पर लगाम की तैयारी | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||