BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 07 मार्च, 2008 को 04:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गूगल के नक्शों पर पेंटागन की रोक
गूगल अर्थ वेबसाइट
गूगल अर्थ को लेकर कई देशों ने चिंताएँ ज़ाहिर की हैं
अमरीकी रक्षामंत्रालय ने इंटरनेट सर्च इंजिन गूगल पर अमरीकी रक्षा ठिकानों की फ़िल्म उतारने और उसके विस्तृत अध्ययन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

अमरीकी रक्षा विभाग पेंटागन का कहना है कि रक्षा ठिकानों की नज़दीक से ली हुई तस्वीरें सुरक्षा के लिए 'बड़ा ख़तरा' पैदा करती हैं.

टेक्सस में स्थित फ़ोर्ट सैम ह्यूस्टन सैन्य ठिकाने की तस्वीरें गूगल मैप में आने के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है.

गूगल के प्रवक्ता का कहना है कि जहाँ अमरीकी सेना ने चिंता जताई थी वे तस्वीरें वेबसाइट से हटा ली गई हैं.

अब तक गूगल की टीम अमरीकी सैन्य ठिकानों पर अनुमति लेकर प्रवेश करती थी और उनकी अनुमति से ही तस्वीरें उतारा करती थी.

लेकिन टेक्सस के सैन्य ठिकाने की तस्वीरें देखने के बाद सेना ने इस पर प्रतिबंध ही लगा दिया है.

इन तस्वीरों में 360 डिग्री की तस्वीर सहित पूरे ठिकाने की त्रिआयामी तस्वीरें ऑनलाइन उपलब्ध थीं.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार सेना ने अपने एक व्यक्तव्य में कहा है, "इनमें नियंत्रण केंद्रों, बैरियर, मुख्यालयों और गतिविधि केंद्रों की 360 डिग्री में खींची हुई तस्वीरें शामिल थीं."

सेना का कहना है कि यह सुरक्षा की दृष्टि से बड़ा ख़तरा हो सकता है.

अध्ययन

अब सेना के अधिकारी इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि कितने अमरीकी सैन्य ठिकानों की ऐसी तस्वीरें उपलब्ध हैं.

मैनचेस्टर हवाई अड्डे की तस्वीर
इस तरह की तस्वीरें अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं

हालांकि अमरीकी सेना उन तस्वीरों को हटाने के आदेश नहीं दे सकती जो आम सड़क पर खड़े होकर खींची गई होंगी.

गूगल के मैपिंग सेवाओं में जो सुविधाएँ उपलब्ध हैं उनमें सड़कों की विस्तृत जानकारी है जो गाड़ी चलाने में सहायक होती हैं. इसमें ज़मीन से खींची हुई तस्वीरें और कई स्थानों के वास्तविक चित्र भी उपलब्ध हैं.

इसके अलावा गूगल अर्थ में दुनिया भर की सैटेलाइट तस्वीरें उपलब्ध हैं.

इन दोनों की सेवाओं के ख़िलाफ़ शिकायतें दर्ज की गई हैं. पहली इसलिए कि इसमें कुछ व्यक्तियों से जुड़ी तस्वीरें हैं और उन्होंने प्राइवेसी या निजता के लिए इसे ख़तरा बताया है. दूसरी सरकारी संस्थानों की ओर से जिन्हें लगता है कि इससे सुरक्षा को ख़तरा है.

हालांकि अमरीकी सेना ने कहा है कि उन्हें गूगल अर्थ से कोई समस्या नहीं है लेकिन उसकी सलाह है कि इसमें एक तरह का संतुलन होना चाहिए.

यू-ट्यूब'नेट पर नियंत्रण नहीं'
गूगल के विंट सेफ़ का कहना है कि इंटरनेट पर नियंत्रण ठीक नहीं होगा.
जुड़ गए तार
अंतरिक्ष संगठन नासा की सूचनाएं अब गुगल सर्च इंजन पर उपलब्ध होंगी.
गूगलगूगल का नाम
दुनिया भर में पसंदीदा सर्च इंजिन गूगल नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
मोबाइल की दुनिया में गूगल
05 नवंबर, 2007 | विज्ञान
चीन में गूगल की पूरी सेवा नहीं
25 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
गूगल किस चिड़िया का नाम है?
12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>