|
इराक़ से तुर्की के सैनिकों की वापसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तुर्की ने कहा है कि कुर्द विद्रोही संगठन पीकेके के ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाई के बाद उसके सैनिक उत्तरी इराक़ से हट गए हैं. तुर्की की सेना ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा है कि जिस मक़सद से सैनिक कार्रवाई की गई थी, वो पूरा हो गया है. बयान में कहा गया है कि सैनिकों की वापसी का फ़ैसला किसी के दबाव में नहीं किया गया है. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ तुर्की सैनिकों से भरे 200 ट्रक इराक़ के सीमावर्ती इलाक़ों से रवाना हो चुके हैं. इराक़ और अमरीका ने तुर्की से अपील की थी कि वह उत्तरी इराक़ में अपनी सैनिक कार्रवाई बंद करे. इराक़ का कहना था कि इस कार्रवाई से इलाक़े की स्थिरता पर प्रभाव पड़ सकता है. तुर्की का कहना है कि उसने उत्तरी इराक़ में पीकेके विद्रोहियों के ठिकाने को निशाना बनाया है. प्रभाव तुर्की ने इराक़ पर भी आरोप लगाया कि वह पीकेके विद्रोहियों को रोक पाने में नाकाम है. पीकेके विद्रोही दक्षिण-पूर्व तुर्की में कुर्द राष्ट्र के लिए संघर्ष कर रहे हैं और तुर्की का आरोप है कि पीकेके विद्रोही उत्तरी इराक़ का इस्तेमाल कर रहे हैं. जानकारों का कहना है कि उत्तरी इराक़ में तुर्की की कार्रवाई का मक़सद पीकेके के ठिकानों को नष्ट करना है. अपने बयान में तुर्की की सेना ने अपनी सैनिक कार्रवाई को 'सफल' बताया है. उसका दावा है कि एक हफ़्ते से ज़्यादा समय तक चली सैनिक कार्रवाई में कम से कम 244 विद्रोही मारे गए हैं. साथ ही सेना के मुताबिक़ कार्रवाई के दौरान 27 तुर्की सैनिकों की भी जान गई है. तुर्की सेना ने अपने बयान में कहा है कि सैनिक कार्रवाई शुरू करने और सैनिकों को वापस बुलाने का फ़ैसला सैनिक ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इस फ़ैसले के पीछे किसी का दबाव काम नहीं कर रहा है. सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में पीकेके विद्रोहियों की गतिविधियों पर नज़र रखी जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में तुर्की सेना की मौजूदगी पर चिंता28 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध: ब्यौरा जारी करने का आदेश26 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना शिया श्रद्धालुओं पर हमला, 40 की मौत24 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना तुर्की हमले में '79 कुर्द मारे गए'23 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना तुर्की सेना के हमले में कई हताहत22 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ब़गदाद में भिखारियों की धरपकड़20 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'सैनिकों की वापसी में समय लगेगा' 12 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में फिर उम्मीद नज़र आ रही है: बुश12 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||