|
ब़गदाद में भिखारियों की धरपकड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी ब़ग़दाद में अधिकारी सड़कों से भिखारियों और मानसिक रुप से विक्षिप्त लोगों को पकड़ने में लगे हुए हैं ताकि चरमपंथी इन लोगों का इस्तेमाल आत्मघाती हमलावरों के तौर पर न कर सकें. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सड़कों से पागलों और भिखारियों को हिरासत में लिया जा रहा है ताकि उनका ग़लत इस्तेमाल रोका जा सके. सुरक्षा अधिकारियों को लगता है कि चरमपंथी आने वाले दिनों में पागलों और भिखारियों का इस्तेमाल आत्मघाती हमलावरों के तौर पर कर सकते हैं जिसे देखते हुए इन लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इस महीने ब़ग़दाद मे दो स्थानों पर हुए आत्मघाती हमले इसी तरह से किए गए जिनमें महिला पागलों के शरीर पर बम बांधकर उन्हें छोड़ दिया गया. इन हमलों में सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारियों का कहना है कि पागलों का इलाज करवाया जाएगा जबकि भिखारियों को उनके परिवारों से मिलवाने की कोशिश की जाएगी. इस क्रम में उन बच्चों को भी पकड़ा जा रहा है जो बेघर हैं और उन्हें भी उनके परिवारवालों से मिलाने की कोशिश की जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सद्दाम के नाटक' का मंचन27 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना 'बैबिलोनिया को भीषण नुकसान पहुँचाया'15 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में ताज़ा हमलों में 16 इराकी मरे03 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना राइस और स्ट्रॉ की इराक़ी नेताओं से चर्चा02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना कारतूस से अटा पड़ा है बग़दाद का बाज़ार15 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में धमाके, कम से कम 47 मरे13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में बम धमाका, 16 की मौत13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||