|
बग़दाद में बम धमाका, 16 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद के पश्चिमी इलाक़े में विस्फोटकों से भरी एक वैन में ज़ोरदार धमाका होने से कम से कम 16 लोग मारे गए हैं एक कॉलेज और एक बड़े अनाज गोदाम के बीच कार पार्किंग क्षेत्र में हुए इस धमाके में कम से कम 45 लोग घायल भी हुए हैं. ये शिया बहुल इलाक़ा है हालाँकि इस क्षेत्र में शिया और सुन्नी साथ-साथ रहते हैं. कॉलेज फ़ॉर इकॉनोमिक साइंस नाम के इस शैक्षणिक संस्थान में शिया, सुन्नी और ईसाई समुदाय के छात्र पढ़ते हैं. पुलिस का कहना है कि विस्फोट के चलते एक घर नष्ट हो गया और कई घरों को नुकसान पहुँचा. अमरीकी सेना ने कहा कि एक अन्य घटना में अनबार प्रांत में हुई मुठभेड़ में उनके एक सैनिक की मौत हो गई. हमलों का दौर सोमवार को बग़दाद के शोरजा बाज़ार में एक- के- बाद-एक दो बम धमाके हुए थे जिसमें 76 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और करीब 164 लोग घायल हुए थे. शोरजा बाज़ार एक समय बग़दाद का मुख्य शॉपिंग इलाक़ा था. लेकिन अब यहाँ ज़्यादातर शिया समुदाय के लोग ही रहते हैं और सुन्नी चरमपंथी अक्सर इसे निशाना बनाते हैं. उल्लेखनीय है कि अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ में चरमपंथियों और आत्मघाती हमलावरों से निपटने के लिए और सैनिक भेजने का फ़ैसला किया है. इस फ़ैसले के मद्देनज़र बड़ी संख्या में अमरीकी सैनिक बग़दाद की ओर बढ़ रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में धमाके, 67 की मौत12 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीकी हमले से नहीं डरता है ईरान'12 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमला, 15 की मौत11 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ी ख़ुफ़िया रिपोर्ट से छेड़छाड़ हुई'09 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी हमले में इराक़ी सैनिक मारे गए09 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ 'घोटाले' में पाँच अमरीकी दोषी08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में ईरानी दूत का 'अपहरण'06 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||