BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 फ़रवरी, 2007 को 21:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अमरीकी हमले से नहीं डरता है ईरान'
 अहमदीनेजाद
अहमदीनेजाद ने कहा कि विदेशी सेनाओं को हटाए बिना इराक़ में शांति स्थापित नहीं होगी
ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेज़ाद ने कहा है कि ईरान अमरीकी सेना से नहीं डरता है और किसी भी हमले की स्थिति में मुँहतोड़ जवाब देना जानता है.

इस बयान के कुछ देर बाद ही अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने ईरान पर फ़िलहाल किसी हमले की स्थिति से साफ़ इनकार किया और ऐसी बातों को बेबुनियाद बताया.

उन्होंने यह भी कहा कि अमरीका अभी भी मानता है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम का समाधान कूटनीतिक प्रयासों से खोजा जा सकता है.

सोमवार को ईरानी राष्ट्रपति अहमदीनेज़ाद ने एक अमरीकी टीवी को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि ईरान किसी भी तरह के हमले का करारा जवाब देने के लिए तैयार है.

ग़ौरतलब है कि रविवार को ही अमरीकी अधिकारियों ने कहा था कि इराक़ में अमरीकी सेना पर हमले कर रहे शिया लड़ाकों को हथियार देने का काम ईरान की ओर से किया जा रहा है.

इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अहमदीनेजाद ने कहा कि ईरान का इस पूरे संघर्ष से कोई वास्ता नहीं है.

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि इराक़ में तब तक शांति स्थापित नहीं हो सकती, जबतक कि वहाँ से विदेशी सेनाओं को हटा नहीं लिया जाता है.

'डरने की ज़रूरत नहीं'

अहमदीनेजाद ने कहा, "दरअसल अमरीका इराक़ में अपनी नाकामयाबी और हार को छिपाने की कोशिश कर रहा है और इसी कोशिश के तहत वो दूसरों पर उंगली उठा रहा है."

 दरअसल अमरीका इराक़ में अपनी नाकामयाबी और हार को छिपाने की कोशिश कर रहा है और इसी कोशिश के तहत वो दूसरों पर उंगली उठा रहा है
ईरान के राष्ट्रपति अहमदीनेजाद

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अमरीका की ओर से हो सकने वाले किसी हमले के ख़तरे को महसूस करते हैं तो उन्होंने कहा कि हमें डरने की कतई ज़रूरत ही नहीं है.

अहमदीनेज़ाद ने कहा, "हमें लगता है कि अमरीका में कुछ समझदार लोग भी हैं और वे अपने यहाँ कोशिश करेंगे कि इस तरह के ग़ैरक़ानूनी गतिविधियों को रोका जाए."

हालांकि अमरीका की ओर से अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं दिया गया है कि वो ईरान पर हमला कर सकता है पर अमरीका ने कहा है कि इराक़ में ईरान के दखल से निपटने के लिए वो सेना की मदद ले सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बुश पर लगाम लगाने का प्रयास
19 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
ईरान पर हमले के ख़िलाफ़ चेतावनी
05 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
अमरीका को ख़ामनेई ने दी चेतावनी
08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>