|
'अमरीकी हमले से नहीं डरता है ईरान' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेज़ाद ने कहा है कि ईरान अमरीकी सेना से नहीं डरता है और किसी भी हमले की स्थिति में मुँहतोड़ जवाब देना जानता है. इस बयान के कुछ देर बाद ही अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने ईरान पर फ़िलहाल किसी हमले की स्थिति से साफ़ इनकार किया और ऐसी बातों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने यह भी कहा कि अमरीका अभी भी मानता है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम का समाधान कूटनीतिक प्रयासों से खोजा जा सकता है. सोमवार को ईरानी राष्ट्रपति अहमदीनेज़ाद ने एक अमरीकी टीवी को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि ईरान किसी भी तरह के हमले का करारा जवाब देने के लिए तैयार है. ग़ौरतलब है कि रविवार को ही अमरीकी अधिकारियों ने कहा था कि इराक़ में अमरीकी सेना पर हमले कर रहे शिया लड़ाकों को हथियार देने का काम ईरान की ओर से किया जा रहा है. इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अहमदीनेजाद ने कहा कि ईरान का इस पूरे संघर्ष से कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि इराक़ में तब तक शांति स्थापित नहीं हो सकती, जबतक कि वहाँ से विदेशी सेनाओं को हटा नहीं लिया जाता है. 'डरने की ज़रूरत नहीं' अहमदीनेजाद ने कहा, "दरअसल अमरीका इराक़ में अपनी नाकामयाबी और हार को छिपाने की कोशिश कर रहा है और इसी कोशिश के तहत वो दूसरों पर उंगली उठा रहा है." जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अमरीका की ओर से हो सकने वाले किसी हमले के ख़तरे को महसूस करते हैं तो उन्होंने कहा कि हमें डरने की कतई ज़रूरत ही नहीं है. अहमदीनेज़ाद ने कहा, "हमें लगता है कि अमरीका में कुछ समझदार लोग भी हैं और वे अपने यहाँ कोशिश करेंगे कि इस तरह के ग़ैरक़ानूनी गतिविधियों को रोका जाए." हालांकि अमरीका की ओर से अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं दिया गया है कि वो ईरान पर हमला कर सकता है पर अमरीका ने कहा है कि इराक़ में ईरान के दखल से निपटने के लिए वो सेना की मदद ले सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बुश प्रशासन ईरान मुद्दे पर सतर्कता बरते'12 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना जारी रहेगा ईरान का परमाणु कार्यक्रम11 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना ईरान ने फ़ैसला अन्यायपूर्ण बताया23 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान अस्थिरता को बढ़ावा दे रहा है'14 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश पर लगाम लगाने का प्रयास19 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'ईरान से ख़तरे' के ख़िलाफ़ बुश के आदेश26 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना ईरान पर हमले के ख़िलाफ़ चेतावनी05 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीका को ख़ामनेई ने दी चेतावनी08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||