|
बुश पर लगाम लगाने का प्रयास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सांसदों के एक गुट ने अमरीकी कांग्रेस में एक विधेयक पेश किया है ताकि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश संसद की स्वीकृति के बिना ईरान पर हमला न कर सकें. महत्वपूर्ण है कि ये विधेयक राष्ट्रपति बुश की रिपब्लिकन पार्टी के एक सदस्य वॉलटर जोन्स ने दस अन्य सांसदों के समर्थन से पेश किया है. इन सांसदों में डेमोक्रैटिक पार्टी के सदस्य भी शामिल हैं. ये कदम उस समय उठाया गया है जब राष्ट्रपति बुश के ईरान के प्रति रवैए पर कुछ हलकों में चिंता बढ़ रही है. टकराव से चिंता उन्होंने हाल में इराक़ में स्थिति के बारे में ईरान के रवैए पर आपत्ति जताई है और इराक़ में अमरीकी सेना ने पाँच ईरानी अधिकारियों को गिरफ़्तार किया है. ईरान का कहना है कि ये लोग राजनयिक हैं और उसने अमरीका को चुनौती दी है कि वह साबित करे कि वे इराक़ी चरमपंथियों की मदद कर रहे हैं. ग़ौरतलब है कि डेमोक्रैटिक पार्टी के सदस्य पहले ही राष्ट्रपति बुश के ईरान के साथ टकराव के रवैए के बारे में चिंता जता चुके हैं. उनका मानना है कि ईरान के साथ कूटनीतिक तरीके से निपटा जाए. पेश किए गए ताज़ा विधेयक के बारे में एक डेमोक्रैटिक सांसद का कहना था कि नए प्रस्ताव की ज़रूरत इसलिए थी क्योंकि इराक़ युद्ध से पहले बुश प्रशासन कई बार 'झूठ' बोल चुका है. लेकिन ये मात्र एक प्रतीकात्मक कदम हो सकता है क्योंकि ये विधेयक तब ही क़ानून की शक्ल लेगा जब ये सीनेट और प्रतिनिधि सभा में पारित होता है और फिर राष्ट्रपति बुश ख़ुद इस पर हस्ताक्षर करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मलिकी का नाराज़गी भरा बयान18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश सांसदों को समझाने में जुटे18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश की इराक़ योजना के ख़िलाफ़ प्रस्ताव17 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी शिया नेता का सख़्त बयान17 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'पिछले साल 34 हज़ार इराक़ी मारे गए'16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश अपनी इराक़ नीति पर दृढ़15 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ को अस्थिर नहीं होने देंगे'11 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में और सैनिक भेजने की घोषणा 11 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||