|
'ईरान अस्थिरता को बढ़ावा दे रहा है' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी उपराष्ट्रपति डिक चेनी ने ईरान पर इराक़ में अस्थिरता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उधर ईरान ने इराक़ में हिरासत में लिए गए उसके पाँच नागरिकों को तत्काल रिहा किए जाने की माँग की है. अमरीकी उपराष्ट्रपति का आरोप था कि ईरान पूरे क्षेत्र में इस्लामी कट्टरपंथियों को समर्थन देकर और परमाणु हथियार बनाने के प्रयास कर तनाव बढ़ा रहा है. महत्वपूर्ण है कि ईरान लगातार इन आरोपों का खंडन करता आया है. इराक़ के विदेश मंत्री होशियार ज़ेबारी ने भी अमरीकी उपराष्ट्रपति के विचारों का समर्थन करते हुए कहा ईरान पर उनके देश के मामलों में दख़ल देने और उसे युद्ध क्षेत्र बना देने का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि ईरान ऐसा अमरीका से बदला लेने के लिए कर रहा है. 'नागरिकों को तत्काल रिहा करें' उधर ईरान की सरकार ने अमरीका के सामने माँग रखी है कि इराक़ में हिरासत में लिए गए उसके पाँच नागरिकों को रिहा किया जाए. ईरान की सरकार का कहना है कि उसके नागरिकों को इर्बिल स्थित ईरानी वाणिज्य दूतावास से हिरासत में लिया गया. दूसरी ओर अमरीका का कहना है कि ये पाँच ईरानी नागरिक 'रेवोल्यूशनरी गार्ड्स' से जुड़े हुए हैं जो ईराक़ी चरमपंथियों को पैसा और हथियार दे रहे हैं. बग़दाद में 40 शव मिले उधर इराक़ी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने बग़दाद में 40 शव पाए हैं. उनका कहना है कि ये लोग सांप्रदायिक हिंसा के शिकार हो सकते हैं. कई लाशों से पता चला है कि इन लोगों को प्रताड़ित करने के बाद गोली मारी गई. अन्य जगह पर नौ लोग अज्ञात बंदूकधारियों की गोलीबारी का निशाना बने जबकि सुरक्षा बलों और बंदूकधारियों के बीच मुठभेड़ में चार इराक़ी सुरक्षाकर्मी मारे गए. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान और सीरिया को अमरीकी चेतावनी13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना मुस्लिम जगत में इसराइल की निंदा21 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ को अस्थिर नहीं होने देंगे'11 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इसराइल सीमा चौकियाँ खोलने पर राज़ी05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में और सैनिक भेजने की घोषणा 11 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना हर आठ में से एक इराक़ी विस्थापित09 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||