|
जारी रहेगा ईरान का परमाणु कार्यक्रम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेज़ाद ने ज़ोर देकर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय नियमों के दायरों में रहते हुए ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम जारी रखेगा. अहमदीनेज़ाद ने पश्चिमी देशों की उस पेशकश को गलत क़रार दिया जिसमें ईरान को यूरेनियम संवर्धन का काम रोककर बातचीत के लिए बुलाया गया था. अहमदीनेज़ाद ईरान में हुई इस्लामिक क्रांति की 28वीं बरसी के मौके पर तेहरान में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. ईरानी राष्ट्रपति का भाषण सुनने के लिए राजधानी तेहरान के मुख्य चौराहे पर हज़ारों की तादाद में लोग जुटे थे. संयुक्त राष्ट्र ने ईरान को यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम रोकने के लिए इस महीने के अंत तक का समय दिया है. अगर ईरान ऐसा नहीं करता है तो उसके ऊपर बड़े आर्थिक प्रतिबंध लग सकते हैं. राष्ट्रपति अहमदीनेज़ाद ने कहा कि ईरान का परमाणु अप्रसार संधि के दायरे से बाहर जाने का कोई इरादा नहीं है लेकिन परमाणु कार्यक्रम रोकना ईरान के लिए अपमानजनक होगा. जर्मनी के शहर म्युनिख में चल रहे सुरक्षा सम्मेलन में ईरान का मुद्दा छाए रहने की उम्मीद है. रक्षा मंत्रियों और सांसदों के इस सुरक्षा सम्मेलन में परमाणु मुद्दे पर ईरान के मुख्य वार्ताकार अली लारिजानी भी अपनी बात रखेंगे. मसले का हल अली लारिजानी ने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रमों पर हो रहा विवाद बातचीत से सुलझाया जा सकता है. 1962 में शुरू हुआ यह सुरक्षा सम्मेलन दुनिया भर के नेताओं के लिए समसामायिक रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अच्छा अवसर उपलब्ध कराता है. जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने प्रतिनिधियों से कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ईरान को परमाणु हथियारों से लैस होने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि ईरान के पास अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी (आईएईए) की माँगें मानने के अलावा कोई और चारा नहीं है. लारिजानी ईरान की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहते रहे हैं कि ईरान परमाणु ऊर्जा प्राप्त करना चाहता है न कि परमाणु हथियार. ईरान के मुख्य वार्ताकार लारिजानी ने समाचार एजेंसी रायटर्स को बताया," ईरान के परमाणु संवर्धन का मसला बातचीत से सुलझाया जा सकता है." दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में यूरोपियन कूटनीतिज्ञों को आशा है कि लारिजानी से कुछ अनौपचारिक बातचीत भी की जा सकेगी. पिछले साल बातचीत बीच में बंद हो जाने और ईरान पर संयुक्त राष्ट्र के सीमित प्रतिबंध के बाद ईरान से पहली बातचीत होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान ने फ़ैसला अन्यायपूर्ण बताया23 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान अस्थिरता को बढ़ावा दे रहा है'14 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश पर लगाम लगाने का प्रयास19 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'ईरान से ख़तरे' के ख़िलाफ़ बुश के आदेश26 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना ईरान पर हमले के ख़िलाफ़ चेतावनी05 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीका को ख़ामनेई ने दी चेतावनी08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना सुरक्षा सम्मेलन में ईरान का मुद्दा11 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||