|
शिया श्रद्धालुओं पर हमला, 40 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के इसकंदरिया शहर में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. हमले में शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया था. एक सरकारी प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि आत्मघाती हमलावर ने भीड़ में धमाका कर दिया. धमाका करबला जाने वाले रास्ते पर ही हुआ जहाँ आजकल हज़रत इमाम हुसैन की शहादत का चालीसवाँ दिन यानी चेहलुम मनाया जा रहा है. रविवार को दो जगह शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया. पहला हमला राजधानी बग़दाद के दक्षिणी ज़िले दौरा में हुआ. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 49 लोग घायल हो गए. सुरक्षा कड़ी बग़दाद स्थित बीबीसी संवाददाता जिम म्यूर का कहना है कि पिछले साल शिया श्रद्धालुओं पर हुए हमलों के मद्देनज़र इस साल सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी कड़ी है. मुख्य मार्ग पर वाहनों के आने-जाने पर भी रोक है.
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि शिया मुसलमानों के पवित्र शहर करबला आने-जाने वालों की इतनी भीड़ होती है कि आत्मघाती हमलावर आसानी से भीड़ में घुस जाते हैं और धमाका कर देते हैं. इसकंदरिया शहर वर्षों तक हिंसा का केंद्र रहा है लेकिन हाल के समय में वहाँ हिंसा कम हुई है. अमरीका का कहना था कि उसके सैनिकों की संख्या में बढ़ोत्तरी के कारण यहाँ हिंसा कम हुई थी. लेकिन हाल के हमले साबित करते हैं कि अभी भी यहाँ की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह पुख़्ता नहीं है. माना जा रहा है कि हज़रत इमाम हुसैन के चेहलुम के मौक़े पर अगले कुछ दिनों में लाखों शिया श्रद्धालु करबला पहुँचेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें तुर्की हमले में '79 कुर्द मारे गए'23 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना तुर्की सेना के हमले में कई हताहत22 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ब़गदाद में भिखारियों की धरपकड़20 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना इराक़ी शरणार्थियों को लौटाने पर विचार16 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना अहमदीनेजाद इराक़ जाएंगे14 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'सैनिकों की वापसी में समय लगेगा' 12 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना कार बम धमाके से दहला इराक़ी शहर10 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में दो विस्फोटों में 64 मरे01 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||