|
इराक़ में दो विस्फोटों में 64 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद के भीड़ भरे बाज़ार में हुए दो ज़बरदस्त विस्फोटों में कम से कम 64 लोग मारे गए हैं और सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं. पहला विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार 10 बजकर 20 मिनट पर एक भीड़ भरे पशु बाज़ार में हुआ और पुलिस का कहना है कि इसे एक महिला आत्मघाती हमलावर ने अंज़ाम दिया. इसके 20 मिनट बाद दूसरा विस्फोट शहर के पूर्वी हिस्से में एक दूसरे बाज़ार में हुआ. 2007 के मध्य में अमरीकी फ़ौजों की संख्या में बढ़ोत्तरी के बाद से विस्फोटों में हुई यह मौतों का सबसे बड़ा आँकड़ा है. संवाददाताओं का कहना है कि जब सुरक्षा व्यवस्था में हुए सुधार के बाद शहर सामान्य होता दिख रहा था तब ऐसे बम विस्फोट से सब कुछ फिर से बिखर सकता है. घातक विस्फोट शुक्रवार को हुए विस्फोटों में बड़ा शिकार हुआ ग़ज़ेल बाज़ार. इस बाज़ार में 2007 में भी दो बार विस्फोट हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद वहाँ भारी भीड़ होती है. यह बाज़ार सिर्फ़ शुक्रवार को ही खुलता है और यहाँ भारी भीड़ होती है. इस बाज़ार में कई तरह के पक्षी और ब्राज़ील-अफ़्रीका से तस्करी करके लाए गए खरगोश और बिल्लियाँ बेची जाती हैं. इन जानवरों को गत्ते के डिब्बों में लाया जाता है. अधिकारियों का कहना है कि पहला विस्फोटक पंछियों के डिब्बे में छिपा कर रखा गया था. इस हमले में कम से कम 50 लोगों की जानें गईं और 80 से अधिक लोग घायल हुए. दूसरे विस्फोट में 14 लोग मारे गए और 30 से अधिक लोग घायल हुए. घटना स्थल पर पुलिस और चिकित्सा अधिकारी पहुँच गए थे और मृतकों और इधर-उधर बिखरे अवशेषों को समेटते रहे. शवों और घायलों को ट्रकों से अस्पताल पहुँचाया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें आशूरा के लिए लाखों शिया करबला में19 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना इराक़ के अच्छे विकास की उम्मीद17 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना बाथ समर्थकों पर लगा प्रतिबंध हटा12 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना 'हिंसा में डेढ़ लाख इराक़ियों की मौत'10 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना इराक़ मे आत्मघाती हमला, 30 की मौत01 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना इराक़ बम धमाकों में 24 की मौत25 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||