|
इराक़ मे आत्मघाती हमला, 30 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस का कहना है कि बग़दाद में हुए एक आत्मघाती हमले में 30 लोग मारे गए हैं.इसमें 32 लोग घायल भी हुए हैं. हमले के वक़्त लोग एक शिया सेना अधिकारी नबील हुसैन जासिम के जनाज़े में हिस्सा लेने के लिए इकट्ठा हुए थे. ये सेना अधिकारी शुक्रवार को बग़दाद में हुए कार बम हमले में मारा गया था. बम हमला स्थानीय समयानुसार शाम को चाढ़े चार बजे बग़दाद के पूर्वी इलाक़े में हुआ. इससे पहले मंगलवार को इराक़ में ब्यौरा जारी किया गया था कि मारे जाने वाले आम नागरिकों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. 'हिंसा में कमी' दिसंबर 2007 में 480 नागरिक मारे गए थे. दो महीने पहले ये संख्या 900 थी जबकि दिसंबर 2006 में करीब दो हज़ार नागरिकों की मौत हुई थी. अमरीकी कमांडरों का कहना है कि इराक़ में हिंसा में आई कमी वर्ष 2007 में अमरीकी सैनिकों की संख्या में बढ़ोत्तरी का नतीजा है. पिछले वर्ष दिसंबर में इराक़ में मारे गए अमरीकी सैनिकों की संख्या में भी कमी आई है. दिसंबर 2006 में मारे गए 100 अमरीकी सैनिकों की तुलना में दिसंबर 2007 में 21 सैनिकों की मौत हुई. अल क़ायदा के जवाब में सुन्नी गुटों का सामने आना और शिया नेता मुक़तदा अल सद्र की ओर से संघर्षविराम को भी मृतकों की संख्या में आने वाली कमी का कारण माना जा रहा है. लेकिन अमरीकी सैन्य अधिकारियों ने आगाह किया है कि अगर इराक़ के राजनेता मेल-मिलाप की कोशिशें तेज़ नहीं करेंगे तो सुरक्षा स्थिति में आया सुधार ज़्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'लादेन का नया टेप' जारी हुआ29 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम की बरसी पर इराक़ में सुरक्षा कड़ी30 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना इराक़ बम धमाकों में 24 की मौत25 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना 'पैसे की कमी झेल रही है अमरीकी सेना'22 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना 'हिजाब पहनें, श्रृंगार ना करें, वरना...'15 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||