|
धमाके में 'हिज़्बुल्लाह नेता की मौत' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनानी संगठन हिज़्बुल्लाह ने कहा है कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए एक कार बम धमाके में उसके एक नेता इमाद मूग़नीये की मौत हो गई और हिज़्बुल्लाह ने इसके लिए इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है. समझा जाता है कि लेबनान में 1980 के दौर में जो अनेक पश्चिमी लोगों का अपहरण किया गया था उसके पीछे इमाद मूग़नीयेह का हाथ था. संवाददाताओं का कहना है कि इमाद मूग़नीयेह पिछले कई वर्षों से भूमिगत थे और अमरीका और इसराइल की वांछित लोगों की सूची में उनका नाम काफ़ी ऊपर था. अमरीका ने इमाद मूग़नीयेह की गिरफ़्तारी के लिए पचास लाख डॉलर का ईनाम रखा हुआ था. कहा जाता है कि वह 1980 में लेबनान में इस्लामी जेहाद नामक संगठन के कमांडर थे. इस्लामी जेहाद पर आरोप लगाया जाता है कि उसने अमरीकी दूतावास और नौसैनिक अड्डों पर बम धमाके कराए थे जिनमें 200 से ज़्यादा अमरीकी मारे गए थे. हिज़्बुल्लाह ने कहा है कि इमाद मूग़नीयेह को एक शहीद की मौत मिली है और इस मौत के लिए संगठन ने इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है. सीरिया या इसराइल सरकार ने इस बम धमाके के बारे में कुछ नहीं कहा है. 'शहीद का दर्जा' हिज़्बुल्लाह ने कहा कि उनके एक वरिष्ठ नेता की मौत से उनके आंदोलन का इरादा और मज़बूत ही होगा. सीरिया पुलिस ने मीडिया और अन्य लोगों को घटनास्थल से काफ़ी दूर रखा है.
यह बम धमाका राजधानी दमिश्क के कफ़ार सौसा ज़िले में मंगलवार की रात को हुआ जिसे काफ़ी ख़ुशहाल माना जाता है. दमिश्क के एक निवासी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "अनेक पुलिसकर्मी और गुप्तचर एजेंसियों के लोग घटनास्थल पर पहुँचे हैं. आसपास के लोग बम विस्फोट से सदमे में हैं. सीरिया में हम इस तरह की घटनाओं के आदी नहीं हैं." हाल के वर्षों में दमिश्क में अनेक बम धमाके हुए हैं जिनमें से कुछ के लिए इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया जाता है और कुछ की ज़िम्मेदारी इस्लामी चरमपंथियों पर रखी जाती है. 1985 में टीडब्ल्यूए एयरलाइन का अपचालन करने के लिए अमरीका इमाद मूग़नीयेह को ही ज़िम्मेदार मानता है. उस घटना में अमरीकी नौसेना के एक ड्राइवर की मौत हो गई थी. हिज़्बुल्लाह के टेलीविज़न चैनल मनार टीवी ने इमाद मूग़नीयेह की मौत की ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा है, "तमाम गर्व के साथ हम घोषणा करते हैं कि लेबनान में इस्लामी संघर्ष के एक महान जेहादी नेता शहीदों की सूची में शामिल हो गए हैं.... भाई कमांडर हज इमाद मूग़नीयेह." बम विस्फोट के कुछ घंटों के बाद सीरिया के सरकारी टेलीविज़न चैनल ने पुष्टि की है कि उस कार बम धमाके में एक व्यक्ति मारा गया है लेकिन मारे गए व्यक्ति की कोई पहचान ज़ाहिर नहीं की गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें बेरूत धमाके में सात की मौत25 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना लेबनानी सांसद की कार बम से हत्या19 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना लेबनान में 21 चरमपंथियों की मौत02 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना लेबनान में सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन01 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बंदियों के मुद्दे पर हिज़्बुल्ला-इसराइल वार्ता01 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना हिज़्बुल्ला प्रमुख का जीत का दावा22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना हिज़्बुल्ला की ’दैवी जीत’ पर रैली22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||