|
हिज़्बुल्ला प्रमुख का जीत का दावा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान की राजधानी बेरुत में हज़ारों लोगों के बीच हिज़्बुल्ला नेता शेख़ हसन नसरल्ला ने इसराइल-हिज़्बुल्ला लड़ाई में इसराइल पर जीत का दावा किया है. लड़ाई के बाद पहली बार सार्वजनिक स्थल पर आए नसरल्ला ने कहा कि उनका संगठन तब तक निशस्त्र नहीं होगा जब तक लेबनान की सरकार देश की रक्षा करने में सशक्त नहीं हो जाती. उनका कहना था कि लड़ाई शुरु होने से पहले के मुकाबले में अब उनके संगठन के पास हज़ारों और रॉकेट हैं. इसराइल ने हिज़्बुल्ला नेता के दावे को 'उपहास के योग्य' बताते हुए कहा है कि नसरल्ला का भाषण अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए सम्मान का अभाव दर्शाता है. नेताओं की आलोचना संयुक्त राष्ट्र की मध्यथता से संभव हुए युद्धविराम के अनुसार हिज़्बुल्ला से निशस्त्र होने की उम्मीद की जा रही है. नसरल्ला ने प्रसासन और अरब नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि वे सत्ता में बने रहना चाहते हैं और अपने लोगों के बारे में कम चिंतित हैं. बीबीसी के अरब मामलों के विश्लेषक मानते हैं कि नसरल्ला का भाषण का अरब जगत में स्वागत होगा जहाँ अनेक लोगों का मानना है कि उनके नेता कमज़ोर और भ्रष्ट हैं. उनका ये भी कहना है कि शायद इस भाषण से लेबनान में मतभेद बढ़ें. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ब्रिटेन लेबनान की मदद करे'11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने 'दुखद ग़लती' की बात मानी15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'नाकाम आत्मघाती हमलावर' को मृत्युदंड21 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल पर फ़लस्तीनियों में मतभेद22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||