BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 जनवरी, 2008 को 10:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बेरूत धमाके में सात की मौत
लेबनान में बम विस्फोट
बम धमाके में अनेक कारें जल गईं
लेबनान की राजधानी बेरूत में एक ताक़तवर बम धमाका हुआ है जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और अनेक घायल हो गए.

ऐसी ख़बरें हैं कि इस बम विस्फोट में पुलिस गुप्तचर विभाग का एक कप्तान भी मारा गया है, हालाँकि पुलिस ने अभी इन ख़बरों की पुष्टि नहीं की है.

स्थानीय मीडिया की ख़बरों में कहा गया है कि मारे गए कप्तान का नाम विस्साम ईद है जो आंतरिक सुरक्षा बलों में एक कप्तान थे.

यह बम धमाका बेरूत के पूर्वी इलाक़े में हुआ है जहाँ इसाइयों की घनी आबादी है.

लेबनान के टेलीविज़न चैनल - हज़मीह ने घटनास्थल की कुछ तस्वीरें दिखाई हैं जिनमें तबाही नज़र आती है और बहुत सी कारें धू-धू कर जल रही थीं.

बेरूत में 2004 के बाद से अनेक बम धमाके हो चुके हैं और सीरिया विरोधी आंदोलन से जुड़े अनेक लोगों को निशाना बनाया गया है.

टेलीविज़न पर दिखाई तस्वीरें देखने से बम विस्फोट से हुए नुक़सान का अंदाज़ा होता है जिसमें भारी तबाही नज़र आती है.

आपदा और राहत कर्मियों ने बम विस्फोट की चपेट में आए अनेक वाहनों को भीषण आग से बचाने की कोशिश की है.

यह बम धमाका ऐसे समय हुआ है जब लेबनान में राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर सीरिया समर्थक और पश्चिम समर्थक राजनीतिक दलों के बीच खींचतान चल रही है.

लेबनान के पश्चिमी इलाक़े में इस्लामी चरमपंथियों की गतिविधियाँ भी बढ़ी हैं और दक्षिणी हिस्से में भी संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर कुछ हमले हुए हैं.

बेरूत के पूर्वी इलाक़े में ही पिछले सप्ताह हुए एक बम धमाके में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी और अमरीकी दूतावास से जुड़ी एक कार को नुक़सान पहुँचा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
लेबनानी सांसद की कार बम से हत्या
19 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
लेबनान में 21 चरमपंथियों की मौत
02 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
इसराइल-लेबनान सीमा पर गोलीबारी
07 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>