|
लेबनान से इसराइल में रॉकेट हमले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों का कहना है कि लेबनान की सीमा से इसराइल में रॉकेट हमला हुआ है. हमले में कई वाहनों को क्षति पहुँची है. इसराइली और लेबनानी सुरक्षा बलों का कहना है कि यह हमला किसी फ़लस्तीनी गुट की ओर से हुआ है. इसराइल ने कहा है कि वह किसी उकसाने वाली कार्रवाई के आगे नहीं झुकेगा. लेबनानी चरमपंथी गुट हिज़्बुल्ला ने हमले में किसी तरह की भागीदारी से इनकार किया है. अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. पिछले वर्ष हिज़्बुल्ला के साथ युद्ध के बाद पहली बार लेबनानी सीमा से इसराइल में हमला हुआ है. लेबनानी टेलीजिवज़न के मुताबिक एक रॉकेट किसी फैक्ट्री पर गिरा और दूसरा एक कार पर. हमला ऐसे समय में हुआ है जब इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट तीन दिनों की यात्रा पर अमरीका पहुँचे हैं. ओल्मर्ट के साथ यात्रा पर गए एक अधिकारी ने कहा, "लगता है कि हमला फ़लस्तीनियों ने किया है न कि हिज़्बुल्ला ने." उनका कहना था कि फ़लस्तीनी इसराइल को सैनिक कार्रवाई के लिए उकसाना चाह रहे हैं लेकिन वो किसी दबाव में नहीं आएंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें शिमोन पेरेज़ इसराइल के राष्ट्रपति चुने गए13 जून, 2007 | पहला पन्ना घर में बिस्तर के नीचे घुसा तेंदुआ29 मई, 2007 | पहला पन्ना एक और फ़लस्तीनी मंत्री गिरफ़्तार26 मई, 2007 | पहला पन्ना ग़ज़ा में इसराइल के हवाई हमले जारी18 मई, 2007 | पहला पन्ना लेबनान युद्ध पर ओल्मर्ट की आलोचना30 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना मिस्र में 'परमाणु जासूस' गिरफ़्तार17 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इसराइल ने गज़ा में मिसाइल दागे07 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||