|
घर में बिस्तर के नीचे घुसा तेंदुआ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के रहने वाले ऑर्थर डू मोश के घर में एक ऐसा अनजान और अनोखा मेहमान घुस आया जिसकी उन्हें कभी उम्मीद नहीं रही होगी. रात के अंधेरे में आया मेहमान एक बूढ़ा तेंदुआ था. डू मोश ने घर में घुस आए इस तेंदुए को 20 मिनट तक पकड़े रखा. डू मोश ने कहा,"इस तरह की चीज़ें हमेशा नहीं हुआ करतीं. मैंने तुरंत कार्रवाई की." बूढ़े हो जाने पर तेंदुए कमज़ोर हो जाते हैं और उनके लिए जंगल में शिकार करना कठिन हो जाता है. ये बिन बुलाए मेहमान घरों की पालतू बिल्लियों का शिकार करने की वजह से गाँवों में घुसते हैं. नीदरलैंड्स से 1985 में इसराइल जाकर बसे डू मोश ने बताया कि उनके बच्चे ये देखकर बहुत उत्तेजित हो गए थे. कमज़ोर तेंदुआ डू मोश की एक फ़ोन कॉल पर वन्य जीव सुरक्षा अधिकारी तुरंत उनके घर पहुँचे और तेंदुए को पकड़ लिया. प्रवक्ता रविव शापिरा ने बताया कि तेंदुओं का एक समूह दक्षिणी इसराइल में डू मोश के घर के पास देखा गया था. शापिरा ने बताया, "हमने कभी भी तेंदुओं को इस तरह घरों के अंदर आते नहीं सुना." डू मोश ने स्वीकार किया कि अगर तेंदुए की शारीरिक स्थिति बेहतर होती तो वो मामले को इतनी आसानी से नहीं संभाल पाते. तेंदुए को बीट दगान नाम के जानवरों के अस्पताल में ले जाया गया जहाँ तेंदुए का इलाज करके इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में बर्ड फ्लू रोकने वाली दवाई26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना अजगर और घड़ियाल का झगड़ा06 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना नाइजीरिया में पशुओं को पकड़ा जाएगा29 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना चिड़ियाघर में चोरी09 अगस्त, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||