|
इसराइल ने गज़ा में मिसाइल दागे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली हेलिकॉप्टरों ने उत्तरी गज़ा पट्टी में कई मिसाइलें दागी हैं. इसमें एक फ़लस्तीनी मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इसराइली हेलिकॉप्टरों ने उत्तरी गज़ा पट्टी में कम से कम दो मिसाइल दागे हैं. ये हमला जबालिया शरणार्थी शिविर के निकट किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि शरणार्थी शिविर के निकट चरमपंथी ठिकाने मिसाइल का निशाना बने. लोगों का कहना है कि पिछले साल नवंबर में हुए संघर्षविराम के बाद की यह सबसे बड़ी घटना है. इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि कँटीले ताड़ से बने बाड़ के निकट संदिग्ध गतिविधियाँ देखी गई जिसके बाद हमले किए गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक हमले में तीन फ़लस्तीनी घायल हुए. इस्लामी जेहाद का कहना है कि उसके चरमपंथी और अन्य गुटों के चरमपंथी सीमा के निकट बड़े अभियान की योजना बना रहे थे, तभी हमला हुआ. इसराइल और फ़लस्तीनी समूहों के बीच पाँच माह पहले संघर्ष विराम समझौता हुआ था लेकिन उसके बाद से ही सीमा के आर-पार हमले होते रहे हैं. इसी हफ़्ते के शुरू में इसराइली रक्षा मंत्री आमिर पेरेज़ ने सेना को फ़लस्तीनी इलाक़ों में वैसे चरमपंथियों के ठिकानों पर नियंत्रित हमले करने की अनुमति दी थी जो इसारइली सीमा में रॉकेटों से हमले करते हैं. इसराइली सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि फ़लस्तीनी चरमपंथी सीमा के निकट अपने हथियारों को उन्नत बनाने की कोशिश कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अरब देशों से वार्ता को तैयार इसराइल01 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना मध्य पूर्व की यात्रा पर कोंडोलीज़ा राइस24 मार्च, 2007 | पहला पन्ना रमल्ला में छापा, 18 गिरफ़्तार07 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'नकरात्मक प्रभाव वाला देश इसराइल'06 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इसराइली मंत्री का बंद दूरबीन से नज़ारा23 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'मान्यता नहीं, तो सरकार का बहिष्कार'18 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||