|
इसराइली मंत्री का बंद दूरबीन से नज़ारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कहावत रही है कि पुराने ज़माने में लोग बंद आँखों से आगे-पीछे की सभी घटनाओं का पता लगा लेते थे लेकिन इसराइली रक्षा मंत्री तो ख़ुली आँखों के सामने बंद दूरबीन लगाकर सामने का नज़ारा देखते नज़र आए. इसराइली अख़बारों ने रक्षा मंत्री आमिर पेरेज़ का एक फ़ोटो छापा है जिसमें वो अपनी आँखों के सामने बंद दूरबीन लगाकर इसराइली सेना का कौशल देख रहे हैं. रक्षा मंत्री पेरेज़ गोलन पहाड़ियों पर इसराइली सेना के नए प्रमुख जनरल गाबी अश्केनाज़ी के साथ सेना का निरीक्षण कर रहे थे. यह मौक़ा था जब लेबनान पर इसराइल ने हमला किया था और युद्ध चल रहा था. फ़ोटो ख़ींचने वाले के अनुसार, रक्षा मंत्री पेरेज़ ने ढक्कन बंद दूरबीन से तीन बार सेना की तरफ देखा और सैन्य प्रमुख अश्केनाज़ी की बात पर हामी भरी. अश्केनाज़ी उन्हें सामने दिख रही चीज़ों के बारे में विस्तार से बता रहे थे. विशेषज्ञों का मानना है कि लेबनान पर हमले के मामले को लेकर पहले से परेशान रक्षा मंत्री पेरेज़ के लिए यह एक नया झटका है. साल 2006 में लेबनान में हिज़बुल्ला के ख़िलाफ़ लड़ाई के बाद इसराइल के रक्षा मंत्री अमीर पेरेज़ की लोकप्रियता में गिरावट दर्ज की गई. लेकिन एक अन्य इसराइली अख़बार का कहना है कि इस तरह की ग़लती करने वाले वो पहले नेता नहीं हैं. इसराइली दैनिक येडिऑट अरोनॉट के अनुसार, अमरीकी राष्ट्रपति ज़ॉर्ज बुश और इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन भी ऐसी की ग़लतियाँ कर चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सरकार से हटने के पक्ष में मतदान20 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इसराइली नेता ने शेरॉन को चेताया13 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'इसराइल अभियान और व्यापक करेगा'31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अमरीका ने इसराइल को फटकार लगाई28 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इसराइली हमलों के शिकार फ़लस्तीनी' 28 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल में धमाका, तीन की मौत29 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||