|
'इसराइल अभियान और व्यापक करेगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली अधिकारियों का कहना है कि मंत्रिमंडल ने लेबनान में ज़मीनी हमले व्यापक करने की अनुमति दे दी है. दूसरी ओर इसराइली प्रधानमंत्री एहूद ओलमर्ट ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अगामी कुछ दिनों तक युद्धविराम नहीं हो सकता है. उनका कहना था कि जब तक इसराइल की सुरक्षा को ख़तरा रहेगा और दो इसराइली सैनिकों को हिज़्बुल्ला रिहा नहीं करता है, तब तक हमले जारी रहेंगे. इसके पहले इसराइल के रक्षा मंत्री आमिर पेरेट्ज़ ने कहा है कि 48 घंटे तक दक्षिणी लेबनान पर हवाई हमले स्थगित करने की घोषणा के बावजूद इसराइल तुरंत युद्धविराम के लिए तैयार नहीं हो सकता. इस बीच इसराइल ने दक्षिणी लेबनान में दोबारा अपने हवाई जहाज़ भेजे हैं. इसराइल का कहना है कि उसने ये क़दम अपनी थल सेना की सुरक्षा के लिए उठाया है और हमले स्थगित करते समय उसने अपने पास ये विकल्प रखा था. इसराइली संसद में बोलते हुए वहाँ के रक्षा मंत्री आमिर पेरट्ज़ ने कहा कि अगर लेबनान में अभियान रुका तो चरमपंथी फिर अपना सर उठाएँगे. उनका कहना था कि इसराइल अपने अभियान का विस्तार करेगा और उसे और मज़ूबत बनाएगा. इस मुद्दे पर इसराइली कैबिनेट में चर्चा होने वाली है. 'मानवीय क़दम' इसराइल ने लेबनान के काना कस्बे में 22 जुलाई को हवाई हमला किया था जिसमें 54 लोग मारे गए थे. इसके बाद इसराइल ने दक्षिणी लेबनान पर हवाई हमले स्थगित करने की घोषणा की थी ताकि घटना की जाँच की जा सके.
आमिर पेरेट्ज़ ने दक्षिणी लेबनान में हमले स्थगित करने को 'मानवीय दृष्टिकोण' से उठाया गया क़दम बताया. जिस समय आमिर पेरट्ज़ इसराइली संसद में बोल रहे थे, तो इस वक़्त अरब मूल के कई सांसदों ने इसराइली रक्षा मंत्री को बीच में टोका. इसराइली रक्षा मंत्री का ये बयान अमरीका की विदेश मंत्री कॉंडोलीज़ा राइस की उस टिप्पणी के बाद आया कि अमरीका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इसराइल-लेबनान विवाद का निकालने के लिए कहेगा. इस बीच इसराइली थल सेना और हिज़्बुल्ला के बीच दक्षिणी लेबनान में लड़ाई जारी है. बीबीसी संवाददाता रिचर्ड मारॉन ने कहा है कि इसराइली हवाई जहाज़ संघर्ष वाले इलाक़े के इर्द गिर्द चक्कर लगा रहे हैं लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि ये जहाज़ लड़ाई में हिस्सा ले रहे हैं या नहीं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस संघर्ष में करीब 750 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें से ज़्यादातर आम नागरिक है. जबकि 18 नागिरकों समेत 51 इसराइली भी मारे जा चुके हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें संघर्षविराम पर सहमति बन रही है: राइस31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'युद्धविराम के लिए बन रही है आवश्यक सहमति'30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'मौत पर खेद, लेकिन युद्धविराम नहीं'30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हवाई हमले में 40 से ज़्यादा की मौत30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना राइस येरुशलम में, हिज़्बुल्ला के तेवर तीख़े29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान संकट: मूल कारण और समाधान28 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||