|
रमल्ला में छापा, 18 गिरफ़्तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली और फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि इसराइली सेना ने फ़लस्तीनी सैन्य मुख्यालय पर छापा मार कर 18 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है. इसराइली सेना के मुताबिक रमल्ला से गिरफ़्तार किए गए सभी लोगों पर शक है कि वे इसराइली नागिरकों पर हमलों में शामिल थे और अब इस इमारत में शरण लिए हुए हैं. पिछले दो हफ़्तों में पश्चिमी तट के इलाक़े में कई बार छापे मारे गए हैं. इसराइल का कहना है कि वे चरमपंथियों की तलाश में है. इसराइल के करीब 30 सैन्य वाहनों ने इमारत को घेर लिया और फिर 30 लोगों को पकड़ ले गए. इसराइली सेना ने कुछ हथियार भी बरामद किए है. पकड़े गए लोगों में खलिल शिलो भी शामिल थ. वे अल अक्स शहीदी ब्रिगेड के सदस्य हैं. ये फ़तह से जुड़ा एक मिलिशया संगठन है. वर्ष 2000 के बाद से इसराइल को खलिल शिलो की तलाश है. बीबीसी के टिम फ़ैक्स का कहना है कि ये आम बात है कि अल अक़्स ब्रिगेड के सदस्य फ़लस्तीनी सुरक्षाकर्मियों की इमारत में सोते हैं क्योंकि वे इसे सुरक्षित जगह मानते हैं. इसराइली सेना का कहना है कि पहले करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया गया था लेकिन उनमें से ज़्यादातर को बाद में छोड़ दिया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'नकरात्मक प्रभाव वाला देश इसराइल'06 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इसराइली हमले में तीन की मौत28 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'मान्यता नहीं, तो सरकार का बहिष्कार'18 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना हमास और फ़तह के बीच फिर संघर्ष 02 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||