|
हमास और फ़तह के बीच फिर संघर्ष | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास की फ़तह पार्टी से जुड़े सुरक्षा बलों ने गज़ा में हमास के गढ़ माने जाने वाले एक यूनिवर्सिटी परिसर में प्रवेश कर लिया है जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी चल रही है. ग़ज़ा में यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमरीका में मध्य पूर्व शांति वार्ताकार फ़लस्तीनी क्षेत्रों में मदद बंद करने संबंधी फ़ैसले की समीक्षा करने वाले हैं. फ़लस्तीनी क्षेत्रों में हमास के सत्ता में आने के बाद इसराइल को राष्ट्र के रुप में स्वीकार नहीं करने के बयान के बाद क्वार्ट्रेट समूह (रुस, अमरीका, संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ) ने मदद बंद करने का फ़ैसला किया था. रुस अब इस पाबंदी को हटाने के पक्ष में है और अमरीका इसका विरोध कर रहा है. उधर गज़ा में बड़े पैमाने पर शुरु किए गए अभियान का उद्देश्य यूनिवर्सिटी परिसर में हथियारों की तलाश करना बताया गया है. फ़तह का यह अभियान ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले हमास और फ़तह के बीच संघर्ष में छह से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले ही दोनों पक्षों के बीच मिश्र के अधिकारियों की मध्यस्थता के बाद संघर्षविराम पर सहमति हुई थी. ग़ज़ा में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यूनिवर्सिटी परिसर में यह अभियान फ़तह के लिए मनोवैज्ञानिक रुप से बहुत बड़ी जीत माना जा सकता है और संघर्ष का यह ताज़ा दौर फ़तह और हमास के बीच कटु संबंधों को भी दर्शाता है. इससे पहले गुरुवार को भी दोनों पक्षों के बीच उस समय भी संघर्ष हुआ था जब ग़ज़ा पट्टी में हमास ने एक लॉरी पर यह कहते हुए कब्ज़ा कर लिया था कि उसमें फ़तह के लिए इसराइल से हथियार आ रहे थे. फ़तह ने इन आरोपों का खंडन किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्लेयर ने हमास को दोषी ठहराया18 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना हमास और फ़तह में समझौता19 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अब्बास को मारने का हमास का षडयंत्र'15 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फ़तह-हमास में झड़पें, 13 की मौत27 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी गुटों में संघर्ष, 22 मारे गए28 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना हमास गज़ा में युद्धविराम पर सहमत29 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना हमास और फ़तह में फिर गोलीबारी30 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||