|
शिमोन पेरेज़ इसराइल के राष्ट्रपति चुने गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के वरिष्ठ राजनेता शिमोन पेरेज़ देश के अगले राष्ट्रपति चुने गए हैं. राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के दूसरे दौर में उनके दोनों प्रतिद्वंद्वियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. इसराइली संसद में हुए पहले दौर के चुनाव में शिमोन पेरेस जीत गए थे. 120 सदस्यीय संसद में उन्हें 58 वोट मिले जबकि जीतने के लिए 61 मतों की ज़रूरत थी. इस कारण दूसरे चरण का मतदान करवाना पड़ा.दूसरे चरण में लिकुड पार्टी के रियूवेन रिवलिन और लेबर पार्टी के कोलेट अवाइटल उनके प्रतिद्वंद्वी थे. वर्तमान राष्ट्रपति मोशे कत्साव छुट्टी पर हैं. उन पर बलात्कार और शारीरिक शोषण के आरोप लगे हैं जिनसे वो इनकार करते रहे हैं. नोबेल विजेता
शिमोन पेरेज़ अब मोशे कत्साव की जगह लेंगे. वे दूसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए खड़े हुए थे. वर्ष 2000 में वे लेबर पार्टी की ओर से दौड़ में शामिल हुए थे लेकिन उसमें मोशे कत्साव बाज़ी मार ले गए थे. शिमोन पेरेज़ वर्तमान में इसराइल के उप प्रधानमंत्री और नेगेव और गालिले क्षेत्रों के लिए विकास मंत्री हैं. वे इससे पहले 1984 और 1995-96 में इसराइल के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं. उनका जन्म 1923 में पोलैंड में हुआ था लेकिन 1934 में वे ब्रिटेन प्रशासित फ़लस्तीनी इलाक़े में आ गए थे. शिमोन पेरेज़ वर्ष 1959 से सांसद हैं. वर्ष 1993 में ओसलो में पीएलओ और इसराइल के बीच अंतरिम शांति समझौता करवाने में वे काफ़ी सक्रिय थे. इसके लिए 1994 में उन्हें संयुक्त रुप से नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें छह दिन की जंग ने बदल दिया नक्शा05 जून, 2007 | पहला पन्ना ओल्मर्ट के इस्तीफ़े की मांग तेज़02 मई, 2007 | पहला पन्ना इसराइली संसद ने राष्ट्रपति को छुट्टी दी25 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना शेरॉन को मिला पेरेज़ का समर्थन30 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना हमला ग़लती सेः शिमोन पेरेज़24 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||