|
शेरॉन को मिला पेरेज़ का समर्थन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री शिमॉन पेरेज़ ने लेबर पार्टी छोड़ दी है और मार्च में होने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन का समर्थन करने का फ़ैसला किया है. नवंबर में लेबर पार्टी के नेतृत्व के लिए हुए चुनाव में आमिर पेरेज़ ने शिमॉन पेरेज़ को हरा दिया था. 82 वर्षीय पेरेज़ ने कहा, "मैं राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं रहूँगा और शांति स्थापित करने के काम पर ध्यान केंद्रित करूंगा." उनका कहना था कि अरियल शेरॉन शांति प्रकिया को आगे बढ़ाना चाहते हैं और वे उनका समर्थन करते हैं. एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा, "लेबर पार्टी में रहते हुए काम करने का मेरा समय अब पूरा हो गया है." इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन ने इस महीने लिकुड पार्टी छोड़कर कदिमा नाम से अपनी अलग पार्टी बना ली थी. इसराइल में हुए कई सर्वेक्षणों के मुताबिक़ कदिमा पार्टी इसराइल में अगला चुनाव जीत सकती है. अरियल शेरॉन ने पिछले दिनों लिकुद पार्टी छोड़ दी थी, उन्होंने गज़ा पट्टी ख़ाली करने की घोषणा के बाद पार्टी में हुई आलोचना को देखते हुए यह फ़ैसला किया. उन्होंने कहा कि वे एक मध्यमार्गी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल में मार्च में होंगे चुनाव23 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'लिकुड पार्टी के साथ रहना मुश्किल था'22 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना शेरॉन ने पार्टी छोड़ी, चुनाव की माँग20 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सरकार से हटने के पक्ष में मतदान20 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना शिमॉन पेरेज़ नेतृत्व की लड़ाई हारे10 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||