BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 18 मई, 2007 को 13:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग़ज़ा में इसराइल के हवाई हमले जारी
ग़ज़ा में इसराइल के हवाई हमले
इसराइल के टैंक भी ग़ज़ा में दाख़िल हुए हैं
इसराइल ने फ़लस्तीनी शहर ग़ज़ा में अनेक स्थानों पर हवाई हमले शुक्रवार को भी जारी रखे जिनमें कम से कम पाँच लोग मारे गए. इन हमलों में हमास की कुछ इमारतों को भी निशाना बनाया गया.

इसराइली सेना ने कहा है कि मारे गए पाँच में से चार लोग हमास के समर्थक लड़ाके थे.

इसराइली सेना ने गुरूवार को भी इसी तरह के हमले किए थे जिनमें छह फ़लस्तीनियों की मौत हुई थी.

इस बीच हमास और फ़तह संगठनों के बीच लड़ाई शुक्रवार को छठे दिन भी जारी रही और इस लड़ाई में अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है.

इसराइली अधिकारियों ने कहा है कि हमास ने इसराइली ठिकानों पर रॉकेट हमले किए और उन हमलों के जवाब में ही शुक्रवार को ग़ज़ा में हवाई हमले किए गए.

इसराइल के हवाई हमलों के साथ-साथ उसके टैंक और इन्फैंट्री सैन्य यूनिट भी ग़ज़ा में दाख़िल हो गई हैं. इसराइल के एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि ये हमले रक्षात्मक कार्रवाई तहत किए गए हैं.

येरूशलम में बीबीसी संवाददाता कैट्या ऐडलर का कहना है कि इस तरह की अटकलें बढ़ रही हैं कि इसारइल ग़ज़ा में एक बड़ा ज़मीनी अभियान शुरू करने की योजना बना रहा है.

इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी से अपना क़ब्ज़ा वर्ष 2005 में हटाया था.

अहम फ़ैसला

संवाददाताओं का कहना है कि ऐसा लगता है कि हमास ने इसराइली ठिकानों पर हमले इस नीयत से किए हैं कि इसराइल को भी हमास और फ़तह की अंदरूनी लड़ाई में घसीटा जाए, हालाँकि इसराइली रक्षा मंत्रालय ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि इसराइली हवाई हमलों का हमास और फ़तह की लड़ाई से कुछ लेना-देना है.

ग़ज़ा में इसराइली हमले

इसराइली कैबिनेट रविवार को इस मुद्दे पर विचार करेगी कि क्या हमास के कथित हमलों के जवाब में कार्रवाई तेज़ की जाए या नहीं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इसराइली विदेश मंत्री ज़िपी लिवनी के हवाले से कहा है, "इसराइल अगले कुछ दिनों में कुछ अहम फ़ैसले करने वाला है."

इस बीच मध्य पूर्व के लिए संयुक्त राष्ट्र के नए दूत माइकल विलियम्स ने आगाह किया है कि ग़ज़ा में हालात बहुत तेज़ी से बिगड़ सकते हैं. उन्होंने लंदन के द फ़िनेंशियल टाइम्स से बातचीत में कहा कि हो सकता है कि हालात इतने ख़राब हो जाएँ कि हिंसा पर क़ाबू पाना मुश्किल हो जाए.

फ़तह संगठन के मुखिया और फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने शुक्रवार को ग़ज़ा का दौरा किया और हमास और फ़तह संगठनों में सुलह-सफ़ाई कराने की कोशिश की. पिछले पाँच दिनों में सुलह-सफ़ाई की यह पाँचवीं कोशिश थी.

महमूद अब्बास यह तात्रा गुरूवार को ही करने वाले थे लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे स्थगित कर दिया गया था. हमास और फ़तह संगठनों के समर्थकों में पिछले पाँच दिनों के दौरान लड़ाई में 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इसराइल ने गज़ा में मिसाइल दागे
07 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना
हमास और फ़तह में समझौता
19 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>