|
ग़ज़ा में इसराइल के हवाई हमले जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने फ़लस्तीनी शहर ग़ज़ा में अनेक स्थानों पर हवाई हमले शुक्रवार को भी जारी रखे जिनमें कम से कम पाँच लोग मारे गए. इन हमलों में हमास की कुछ इमारतों को भी निशाना बनाया गया. इसराइली सेना ने कहा है कि मारे गए पाँच में से चार लोग हमास के समर्थक लड़ाके थे. इसराइली सेना ने गुरूवार को भी इसी तरह के हमले किए थे जिनमें छह फ़लस्तीनियों की मौत हुई थी. इस बीच हमास और फ़तह संगठनों के बीच लड़ाई शुक्रवार को छठे दिन भी जारी रही और इस लड़ाई में अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है. इसराइली अधिकारियों ने कहा है कि हमास ने इसराइली ठिकानों पर रॉकेट हमले किए और उन हमलों के जवाब में ही शुक्रवार को ग़ज़ा में हवाई हमले किए गए. इसराइल के हवाई हमलों के साथ-साथ उसके टैंक और इन्फैंट्री सैन्य यूनिट भी ग़ज़ा में दाख़िल हो गई हैं. इसराइल के एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि ये हमले रक्षात्मक कार्रवाई तहत किए गए हैं. येरूशलम में बीबीसी संवाददाता कैट्या ऐडलर का कहना है कि इस तरह की अटकलें बढ़ रही हैं कि इसारइल ग़ज़ा में एक बड़ा ज़मीनी अभियान शुरू करने की योजना बना रहा है. इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी से अपना क़ब्ज़ा वर्ष 2005 में हटाया था. अहम फ़ैसला संवाददाताओं का कहना है कि ऐसा लगता है कि हमास ने इसराइली ठिकानों पर हमले इस नीयत से किए हैं कि इसराइल को भी हमास और फ़तह की अंदरूनी लड़ाई में घसीटा जाए, हालाँकि इसराइली रक्षा मंत्रालय ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि इसराइली हवाई हमलों का हमास और फ़तह की लड़ाई से कुछ लेना-देना है.
इसराइली कैबिनेट रविवार को इस मुद्दे पर विचार करेगी कि क्या हमास के कथित हमलों के जवाब में कार्रवाई तेज़ की जाए या नहीं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इसराइली विदेश मंत्री ज़िपी लिवनी के हवाले से कहा है, "इसराइल अगले कुछ दिनों में कुछ अहम फ़ैसले करने वाला है." इस बीच मध्य पूर्व के लिए संयुक्त राष्ट्र के नए दूत माइकल विलियम्स ने आगाह किया है कि ग़ज़ा में हालात बहुत तेज़ी से बिगड़ सकते हैं. उन्होंने लंदन के द फ़िनेंशियल टाइम्स से बातचीत में कहा कि हो सकता है कि हालात इतने ख़राब हो जाएँ कि हिंसा पर क़ाबू पाना मुश्किल हो जाए. फ़तह संगठन के मुखिया और फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने शुक्रवार को ग़ज़ा का दौरा किया और हमास और फ़तह संगठनों में सुलह-सफ़ाई कराने की कोशिश की. पिछले पाँच दिनों में सुलह-सफ़ाई की यह पाँचवीं कोशिश थी. महमूद अब्बास यह तात्रा गुरूवार को ही करने वाले थे लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे स्थगित कर दिया गया था. हमास और फ़तह संगठनों के समर्थकों में पिछले पाँच दिनों के दौरान लड़ाई में 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें गज़ा क्षेत्र में संघर्ष जारी, 20 मरे17 मई, 2007 | पहला पन्ना झड़पों के बाद गज़ा में फिर 'समझौता'13 मई, 2007 | पहला पन्ना इसराइल ने गज़ा में मिसाइल दागे07 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना संघर्ष विराम के बावजूद ग़ज़ा में झड़पें 03 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना हिंसक झड़पों के बाद गज़ा में संघर्ष विराम03 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना हमास और फ़तह में समझौता19 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना हमास और फ़तह समर्थकों के बीच संघर्ष15 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री हानिया ग़ज़ा लौटे14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||