|
गज़ा क्षेत्र में संघर्ष जारी, 20 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी क्षेत्र में हमास और फ़तह संगठनों के समर्थक लड़ाकों के बीच चौथे दिन भी संघर्ष जारी है. ताज़ा हमलों में 20 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि बुधवार को दोनों ओर से नए संघर्षविराम की घोषणा कर दी गई है, बावजूद इसके हिंसा थमती नज़र नहीं आ रही है और दोनों ओर से गोलीबारी की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं. पिछले चार दिनों से जारी हिंसा के दौरान चार बार संघर्षविराम घोषित किया जा चुका है. इन हमलों में अभी तक लगभग 40 लोगों की मौत हो चुकी है. ताज़ा घटना में कुछ बंदूकधारियों ने फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया के सुरक्षाकर्मियों पर भी गोलियां दागीं. हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है. जैसे-जैसे दोनों ओर से हमलों में तेज़ी आई, लोगों ने ख़ुद को घरों में बंद करके रेडियो स्टेशनों के ज़रिए मदद की अपील की. वहीं पत्रकारों ने भी बचाव के लिए अपने कार्यालयों में ही ख़ुद को रोके रखा. गज़ा स्थित बीबीसी संवाददाता इस संघर्ष के पूरे मंज़र को बयान करते हुए बताते हैं कि उन्होंने इससे पहले इस तरह की लड़ाई नहीं देखी. उधर फ़लस्तीनी सूचना मंत्री मुस्तफ़ा बरघोती ने लोगों से अपील की है कि इस ख़ूनी खेल को तुरंत रोका जाना चाहिए. इससे पहले हमास समर्थकों ने इसराइल में रॉकेट हमले किए जिसमें पाँच लोग घायल हो गए. जवाबी कार्रवाई में इसराइल ने दो हवाई हमले किए जिसमें पाँच लोगों के मरने की ख़बर है. | इससे जुड़ी ख़बरें झड़पों के बाद गज़ा में फिर 'समझौता'13 मई, 2007 | पहला पन्ना इसराइल ने गज़ा में मिसाइल दागे07 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना संघर्ष विराम के बावजूद ग़ज़ा में झड़पें 03 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना हिंसक झड़पों के बाद गज़ा में संघर्ष विराम03 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना हमास और फ़तह में समझौता19 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना हमास और फ़तह समर्थकों के बीच संघर्ष15 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री हानिया ग़ज़ा लौटे14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||