|
एक और फ़लस्तीनी मंत्री गिरफ़्तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने पश्चिमी तट से फ़लस्तीनी कैबिनेट के हमास से जुड़े एक और मंत्री को पकड़ लिया है और साथ ही गज़ा पर हवाई हमले किए हैं जिसमें चार लोग मारे गए हैं. वाफ़सी कबाहा दूसरे मंत्री हैं जिन्हें पिछले कुछ दिनों में गिरफ़्तार किया गया है. कुल मिलाकर इसराइल हमास से जुड़े करीब 30 अधिकारियों और शिक्षा मंत्री नासिर अल-शायर को गिरफ़्तार कर चुका है. वासफ़ी कबाहा को शनिवार को जेनिन में उनके घर से गिरफ़्तार किया है. उनकी पत्नी ने अल जज़ीरा टीवी चैनल को बताया," इसराइली सैनिकों ने घर की तलाशी ली, दरवाज़ा खोलने के बाद, सैनिकों ने वासफ़ी कबाहा का पहचान पत्र लिया और सुनिश्चित किया कि वे सही व्यक्ति हैं या नहीं." इसराइल ने वासफ़ी कबाहा की गिरफ़्तारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ग़ज़ा पर हमले उधर ग़जा़ पर किए गए इसराइली हमले में कम से कम चार फ़लस्तीनी लोग मारे गए हैं. ये हमले ऐसे इलाक़ों में किए गए हैं जिन्हें संदिग्ध तौर पर इसराइल हमास के ठिकाने मानता है. हमास की सशस्त्र इकाई ने पुष्टि की है कि मारे गए लोगों में से दो उसके सदस्य हैं और वे इसराइल पर रॉकेट दागेंगे. एक बयान में सशस्त्र इकाई ने कहा है कि जब तक इसराइल अपना अभियान ख़त्म नहीं करता वो इसराइल में रॉकेट दागना बंद नहीं करेगा. करीब 10 दिन से चल रहे इसराइल के हवाई हमलों में 40 लोग मारे जा चुके हैं. इसराइल में रॉकेट हमलों से एक नागरिक और 16 लोग घायुल हुए हैं. इसराइल का कहना है कि वो ग़ज़ा पर हमले उसके इलाक़े में हो रहे रॉकेट हमलों को रोकने के लिए किए गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हमास के 30 वरिष्ठ राजनेता गिरफ़्तार24 मई, 2007 | पहला पन्ना इसराइल ने ग़ज़ा पर हवाई हमले किए20 मई, 2007 | पहला पन्ना मध्य पूर्व में 'संघर्ष विराम समाप्त'24 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना ग़ज़ा में हिंसा, तीन की मौत24 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||