|
हमास के 30 वरिष्ठ राजनेता गिरफ़्तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने पश्चिमी तट में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हमास के 30 वरिष्ठ राजनेताओं को गिरफ़्तार किया है. इसराइल का कहना है कि ये अधिकारी ग़ज़ा में चरमपंथी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे. गिरफ़्तार राजनेताओं में फ़लस्तीनी शिक्षा मंत्री नसीर अल दीन अल शायर के अलावा कई शहरों के मेयर और फ़लस्तीनी संसद के चार सदस्य भी हैं. इस बीच ग़ज़ा में इसराइली वायु सेना का हमला भी जारी है. ताज़ा हमले में इसराइल ने उन दूकानों को निशाना बनाया है जहाँ विदेशी मुद्रा की अदला-बदली होती है. इसराइली सेना का कहना है कि उसकी कार्रवई का मक़सद चरमपंथियों को बाहर से मिलने वाले पैसे को रोकना है. गिरफ़्तारी इसराइल का कहना है कि हमास के वरिष्ठ राजनेताओं की गिरफ़्तारी इसलिए हुई है क्योंकि वे चरमपंथियों के रॉकेट हमलों का समर्थन कर रहे थे.
गिरफ़्तार फ़लस्तीनी शिक्षा मंत्री नसीर अल शायर की पत्नी का कहना है कि नबलुस में इसराइली सैनिकों ने उनके घर का दरवाज़ा खटखटाया और उनके पति को ले गए. सैनिकों का यही कहना था कि उन्हें ऐसा करने का आदेश मिला है. इससे पहले नसीर अल शायर उप प्रधानमंत्री के पद पर भी रहे हैं. पिछले साल अगस्त में ही इसराइली सैनिकों ने उन्हें गिरफ़्तार किया था. इसराइली सरकार के एक प्रवक्ता डेविड बेकर ने बताया कि इसराइल ये स्पष्ट कर देना चाहता है कि वह ग़ज़ा और पश्चिमी तट में चरमपंथी हिंसा रोकने को लेकर प्रतिबद्ध है. इस बीच इसराइल की ताज़ा कार्रवाई में कम से कम दो लोग घायल हो गए हैं. पिछले एक हफ़्ते से चल रही कार्रवाई में 30 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे गए हैं. इसी दौरान फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने 120 से ज़्यादा रॉकेट दागे हैं. इन रॉकेट हमलों में एक नागरिक की मौत हो गई और कम से कम 16 घायल हो गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल ने ग़ज़ा पर हवाई हमले किए20 मई, 2007 | पहला पन्ना ग़ज़ा में इसराइल के हवाई हमले जारी18 मई, 2007 | पहला पन्ना ओल्मर्ट के ख़िलाफ विरोध प्रदर्शन तेज़03 मई, 2007 | पहला पन्ना ओल्मर्ट के इस्तीफ़े की मांग तेज़02 मई, 2007 | पहला पन्ना लेबनान युद्ध पर ओल्मर्ट की आलोचना30 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इसराइल को मुशर्रफ़ की मदद नहीं चाहिए22 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इसराइल और फ़लस्तीनियों में संघर्ष22 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इसराइल के लिए जासूसी करने पर सज़ा21 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||