|
इसराइल को मुशर्रफ़ की मदद नहीं चाहिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली प्रधानमंत्री एहूद ओल्मर्ट ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसमें उन्होंने फ़लस्तीनियों और इसराइलियों के बीच मध्यस्थता करने की बात कही थी. एक रेडियो इंटरव्यू में ओल्मर्ट ने कहा है कि वे फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास से सीधे बातचीत करना बेहतर समझते हैं. ओल्मर्ट ने कहा, "महमूद अब्बास और मेरी मुलाक़ात के लिए किसी को दूर से आने की ज़रूरत नहीं है." अल अरबिया टीवी चैनल को पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने मध्यस्थता का प्रस्ताव रखा था. पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा कि वे मध्य पूर्व की समस्या को सुलझाने के लिए काफ़ी उत्साहित हैं और मध्यस्थ की भूमिका निभाने के लिए उस क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं. उन्होंने कहा था, "इस समस्या को सुलझाने में अगर कोई योगदान कर सकूँ तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी. अगर मेरे लिए कोई भूमिका हो, जिसे दोनों पक्ष स्वीकार करें तो मैं भूमिका निभाने के लिए तैयार हूँ." दुबई स्थित चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा कि वे इसराइल की यात्रा करके मध्य पूर्व में शांति स्थापना में मदद करना चाहते हैं. शनिवार को इसराइल ने इस प्रस्ताव पर बहुत ही सतर्कता भरी प्रतिक्रिया दी थी और संदेह प्रकट किया था कि उनकी मध्यस्थता से कुछ हासिल हो सकेगा. इसराइली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क रागेव ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति के प्रस्ताव का स्वागत तो किया था लेकिन साथ ही कहा था कि उनका प्रभाव काफ़ी सीमित होगा. पाकिस्तान अब तक मध्य पूर्व पर किसी बातचीत में शामिल नहीं रहा है, लेकिन इसी वर्ष फ़रवरी में उसने इस्लामी देशों का एक सम्मेलन आयोजित किया था जिसमें मिस्र, इंडोनेशिया, जॉर्डन, मलेशिया, सऊदी अरब और तुर्की ने हिस्सा लिया था. सितंबर 2005 में पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी ने इसराइली विदेश मंत्री सिल्वन शैलोम से तुर्की में मुलाक़ात की थी, यह पहला मौक़ा था जब पाकिस्तान और इसराइल के बीच आधिकारिक स्तर पर कोई संपर्क हुआ था. पाकिस्तान ने शुरूआत से ही इसराइल से दूरी बनाए रखी है और अभी भी दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध नहीं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मान्यता नहीं, तो सरकार का बहिष्कार'18 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'नकरात्मक प्रभाव वाला देश इसराइल'06 मार्च, 2007 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी सरकार पर मिलीजुली प्रतिक्रिया18 मार्च, 2007 | पहला पन्ना मध्य पूर्व की यात्रा पर कोंडोलीज़ा राइस24 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'मध्य-पूर्व में अरब देश सक्रिय हों'27 मार्च, 2007 | पहला पन्ना शांति योजना में जान फूँकने की कोशिश28 मार्च, 2007 | पहला पन्ना अरब देशों से वार्ता को तैयार इसराइल01 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इसराइल और फ़लस्तीनियों में संघर्ष22 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||