|
'मध्य-पूर्व में अरब देश सक्रिय हों' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने अरब देशों से कहा है कि वो मध्य-पूर्व में शांति बहाली की प्रक्रिया में इसराइल के साथ सक्रियता से आगे बढ़ें. मध्य-पूर्व की अपनी तीन दिनों की यात्रा के दौरान इसराइल, फ़लस्तीन और जॉर्डन के नेताओं से मुलाक़ात करने के बाद कोंडोलीज़ा राइस ने कहा कि अरब देशों को शांति प्रक्रिया में और सक्रियता से भाग लेना होगा. उन्होंने यरुशलम में कहा कि इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट और फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास हर दो सप्ताह के अंतराल पर मिलने के लिए तैयार हो गए हैं. रियाद में अरब लीग सम्मेलन की शुरुआत में कोंडोलीज़ा राइस ने अरब देशों से मध्य-पूर्व शांति प्रक्रिया में और सक्रिय भागीदारी करने को कहा. उन्होंने इस मौक़े पर यह भी कहा कि फ़लस्तीनी सरकार में चरमपंथी हमास गुट की मौजूदगी से मसला और जटिल हो गया है. राइस ने कहा कि फ़लस्तीन की नई एकता सरकार के साथ सहयोग किया जा सकता है लेकिन इसके लिए हमास को हिंसा का रास्ता छोड़ना होगा. हमास ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तीन प्रमुख माँगों- इसराइल को मान्यता देना, हिंसा का रास्ता छोड़ना और पहले के शांति समझौतों का सम्मान करने को मानने से इनकार कर दिया है. राइस ने कहा कि ओल्मर्ट और अब्बास नियमित रूप से मिलेंगे और उनकी कुछ बैठकों में वो भी मौजूद रहेंगी. उन्होंने कहा, "इस बैठक में दोनों नेता न सिर्फ़ दिन-प्रतिदिन के मसलों पर तो चर्चा करेंगे ही, राजनीतिक परिदृश्य पर भी विचार- विमर्श करेंगे." राइस ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं होगी कि राष्ट्रपति बुश का कार्यकाल ख़त्म होने से पहले हम शांति समझौते पर सहमति बना लें. हालांकि उन्होंने साफ़ किया कि हम अभी वार्ता के अंतिम चरण में नहीं पहुँचे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मध्य पूर्व की यात्रा पर कोंडोलीज़ा राइस24 मार्च, 2007 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी सरकार पर मिलीजुली प्रतिक्रिया18 मार्च, 2007 | पहला पन्ना नई फ़लस्तीनी कैबिनेट घोषित15 मार्च, 2007 | पहला पन्ना त्रिपक्षीय वार्ताओं के लिए राइस इसराइल में18 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'मान्यता नहीं, तो सरकार का बहिष्कार'18 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना फ़तह और हमास के बीच समझौता08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी नेता सऊदी शाह से मिले07 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'शांति प्रक्रिया फिर शुरू हो सकती है'14 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||