|
इसराइल और फ़लस्तीनियों में संघर्ष | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सेना ने वेस्ट बैंक और गज़ा पट्टी में सैनिक हमले किए हैं जिसमें कम से कम छह फ़लस्तीनी मारे गए हैं और वेस्ट बैंक में अभी भी गोलीबारी चल रही है. पिछले कुछ हफ्तों में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर इसराइल ने कार्रवाई की है. वेस्ट बैंक के जेनिन में पांच लोग मारे गए जहां इसराइली सेना ने छापे मारे. उधर गज़ा पट्टी में शनिवार की देर रात इसराइली वायु सेना ने मिसाइल दागे जिसमें एक फ़लस्तीनी मारा गया है. गज़ा पट्टी से कुछ राकेट इसराइली इलाक़ों में दागे जाने के बाद इसराइल ने कार्रवाई की है. ख़बरों के अनुसार वेस्ट बैंक में मारे गए तीन लोग चरमपंथी थे जिनमें से दो का संबंध अल अक्सा मार्टियर्स ब्रिगेड से और एक इस्लामिक जेहाद से था. इन लोगों को इसराइली सेना ने मारा. फ़लस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसराइली कार्रवाई में एक फ़लस्तीनी पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है. फ़लस्तीनी सुरक्षा बलों के अनुसार एक अन्य व्यक्ति को इसराइली सैनिकों ने उस समय गोली मार दी जब वह अपनी छत से मुठभेड़ देख रहा था. इसराइली सेना के अनुसार इस व्यक्ति ने अपनी बंदूक से उन पर गोली चलाई थी. रायटर्स संवाद समिति के अनुसार इस कार्रवाई के बाद इसराइली सैनिक फिर लौटे और स्थानीय चरमपंथियों के साथ उनकी गोलीबारी हुई. फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इसराइली सैनिकों ने एक 17 वर्षीय फ़लस्तीनी लड़की को भी गोली मारी है. उधर गज़ा पट्टी में हिंसा हुई. गज़ा पट्टी से इसराइल के डेरपोट शहर की ओर तीन मिसाइल दागे गए जिसके बाद इसराइल ने हवाई हमला किया. हमले में एक फ़लस्तीनी की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं. इसराइल का कहना है कि उन्होंने राकेट दागने वालों पर हमला किया है. फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि मारे गए व्यक्ति का संबंध इस्लामिक जेहाद से था. इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट के प्रवक्ता ने कहा है कि इसराइल उम्मीद करता है कि फ़लस्तीनी प्रशासन गज़ा पट्टी से मिसाइल हमले बंद कराए. फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया ने गज़ा पर इसराइली मिसाइल हमलों की निंदा की है. पिछले वर्ष नवंबर से इसराइल और फ़लस्तीनी चरमपंथियों के बिना अनौपचारिक युद्ध विराम है. हालांकि बीच बीच में गज़ा पट्टी से यदा कदा मिसाइल दागे जाते रहे हैं और इसराइल कुछ कार्रवाई करता रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें रमल्ला में छापा, 18 गिरफ़्तार07 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इसराइल में हड़ताल समाप्त हुई21 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'मध्य-पूर्व में अरब देश सक्रिय हों'27 मार्च, 2007 | पहला पन्ना शांति योजना में जान फूँकने की कोशिश28 मार्च, 2007 | पहला पन्ना अरब देशों से वार्ता को तैयार इसराइल01 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इसराइल ने गज़ा में मिसाइल दागे07 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||