|
इसराइल ने ग़ज़ा पर हवाई हमले किए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने रात से ग़ज़ा में हवाईहमले शुरू किए हैं. इसराइली सेना का कहना है कि ये हमले फ़लस्तीनी इलाक़े से हो रहे मिसाइल हमलों का जवाब देने के लिए किए गए हैं. ग़ज़ा में सैन्य अधिकारियों का कहना है कि उस समय तीन लोगों की मौत हो गई जब उनकी कार पर हमला किया गया. इनमें से कम से कम दो कथित तौर पर हमास के कार्यकर्ता थे. इसराइली सेना का कहना है कि ये बड़ा धमाका था और दर्शाता है कि कार में हथियार ले जाए जा रहे थे. फ़लस्तीनी चिकित्सय अधिकारियों ने कहा है हमले में चार लोग मारे गए हैं जिसमें से तीन आम नागरिक हैं. ग़ज़ा में मिसाइल हमले से दो इमारतें भी नष्ट हो गईं. इसराइल का कहना है कि इन इमारतों का इस्तेमाल बम कार्यशाला के तौर पर किया जा रहा था. संघर्षविराम उधर ग़ज़ा में अंदरुनी संघर्ष रोकने के लिए फ़तह और हमास ने एक बार फिर संघर्षविराम किया है. पिछले हफ़्ते रविवार को हिंसा होने के बाद से ये पाँचवीं बार जब फ़तह और हमास ने संघर्षविराम की घोषणा की है. दोनों गुटों के बीच झड़पों में उसके बाद से 50 लोग मारे जा चुके हैं. हमास के प्रवक्ता ने एपी से बातचीत में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इसराइल के हमलों के बाद फ़तह और हमास के बीच संघर्षविराम और पुख़्ता होगा. उनका कहना था, ऐसे समय जब इसराइल ग़ज़ पर हमले कर रहा है, कोई भी आपस में नहीं लड़ना चाहता. पिछले पाँच दिनों में ग़ज़ा पर हुए इसराइली हमलों में करीब 20 लोग मारे जा चुके हैं. पिछले हफ़्ते में ग़ज़ा में चरमपंथियों ने इसराइल पर 50 से ज़्यादा रॉकेट दागे हैं जिसमें कई नागरिक घायल हुए. | इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रीय सरकार बनने की उम्मीद:हानिया 06 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना मध्य पूर्व में 'संघर्ष विराम समाप्त'24 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना एलन के 'अपहर्ताओं' ने माँगें सामने रखीं09 मई, 2007 | पहला पन्ना ग़ज़ा में इसराइल के हवाई हमले जारी18 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||