|
ग़ज़ा में हिंसा, तीन की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा में हमास और फ़तह गुटों के समर्थकों के बीच शनिवार को भड़की ताज़ा हिंसा में कम से कम तीन फ़लस्तीनियों के मारे जाने और बीस के घायल होने की ख़बरें हैं. ख़बरों के अनुसार हमास के कुछ सदस्यों ने दक्षिणी शहर ख़ान युनिस शहर में एक परिवार पर हमला किया. हमास का कहना है कि वह परिवार शुक्रवार को हमास के एक सदस्य की हत्या में शामिल था. बीबीसी संवाददाता एलन जोन्सटन तीन सप्ताह पहले हमास और फ़तह संगठनों के बीच मक्का समझौता हुआ था जिसमें आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होने का आहवान किया गया था और उसके बाद दोनों संगठनों के बीच यह पहली हिंसक घटना है. शुक्रवार को एक हमास कमांडर की ख़ान यूनिस शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बीबीसी संवाददाता एलन जोन्सटन का कहना है कि ऐसा लगता है कि यह उस परिवार की एक बदले की कार्रवाई थी. उस परिवार का एक रिश्तेदार कुछ महीने पहले उस समय मार दिया गया था जब वह फ़तह संगठन से संबद्ध सेना में नौकरी करता था. शुक्रवार को हमास के एक कमांडर की मौत के बाद हमास चरमपंथियों ने उस जगह पर हमला किया जहाँ वह परिवार रहता है जिसके बाद कई घंटे तक भीषण लड़ाई चली. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हमास के कमांडर को शुक्रवार को ख़ान यूनिस में रात को रोक लिया गया, उसे कार से बाहर आने का आदेश दिया गया और सड़क पर उसकी पत्नी और बच्चों के सामने ही उसे गोली मार दी गई. हमास ने कहा है कि उसने सिर्फ़ उन लोगों को निशाना बनाया है जो लोग शुक्रवार को उनके कमांडर की हत्या में शामिल थे. हमास ने फ़तह संगठन से अनुरोध किया है कि वह इस लड़ाई से बाहर रहे और फ़तह के नियंत्रण में काम कर रही सैन्य इकाइयों को इसमें शामिल नहीं होना चाहिए. तीन सप्ताह पहले हमास और फ़तह संगठनों के बीच सुलह-सफ़ाई हुई थी लेकिन अब ख़तरा ये है कि दोनों तरफ़ के परिवार बदले की कार्रवाई में इस तरह की लड़ाई में शामिल हो सकते हैं जिससे समझौता ख़तरे में पड़ सकता है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अगर ख़ान यूनिस में हुई इस हिंसक घटना के बाद और हिंसा भड़कने से रोक दी जाती है तो स्थिति को संभालने में काफ़ी मदद मिलेगी और सरकार को काफ़ी राहत भी. दिसंबर 2006 से हमास और फ़तह संगठनों के समर्थकों के बीच लड़ाई में 90 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़तह और हमास के बीच समझौता08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना राष्ट्रीय सरकार बनने की उम्मीद:हानिया 06 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना संघर्ष विराम के बावजूद ग़ज़ा में झड़पें 03 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी गुटों में संघर्ष, 22 मारे गए28 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फ़तह-हमास में झड़पें, 13 की मौत27 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना हानिया ने सुलह-सफ़ाई की अपील की13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||