|
लेबनानी सांसद की कार बम से हत्या | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए एक कार बम विस्फोट में सीरिया विरोधी एक सांसद मारे गए हैं. इसमें कम से कम छह अन्य लोगों की मौत भी हुई है. सांसद आन्तवान ग़ानेम क्रिश्चियन फ़लांज़ पार्टी के सदस्य थे जो लेबनान की सत्ताधारी गठबंधन में शामिल है. इससे पहले फ़लांज़ के नेता अमीन जमाइल के बेटे पियरे जमाइल को नवंबर 2006 में गोली मार दी गई थी. 2005 में पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की हत्या के बाद से सीरिया विरोधी पाँच प्रमुख नेताओं की हत्या हो चुकी है. सीरिया सरकार ने इन हत्याओं के पीछे किसी संबंध से इनकार किया है. अफ़रा-तफ़री यह विस्फोट बेरूत के सिन अल-फ़िल ज़िले में हुआ. इसके कारण आसपास की इमारतों और चार और कारों में आग लग गई. इससे आसपास अफ़रातफ़री मच गई. स्थानीय टेलिविज़न स्टेशनों पर बचाव कर्मियों को कुछ वाहनों में से जले हुए शरीर निकालते हुए और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाते हुए दिखाया गया. ये बात जल्दी ही स्पष्ट हो गई कि इस हमले का मुख्य निशाना संसद के एक ईसाई सदस्य आन्त्वान ग़ानेम थे. हालांकि उनकी संसदीय नम्बर प्लेट निकाल कर कार के भीतर रख दी गई थी जिससे उन्हे आसानी से पहचाना न जा सके लेकिन उनकी जान बचाने के लिए ये नाकाफ़ी साबित हुआ. ग़ानेम, सीरिया विरोधी फ़लान्ज पार्टी के सदस्य थे. सीरिया विरोधी सांसद जानते हैं कि उन्हे निशाना बनाया जा सकता है. इस हत्या के बाद अब संसद में उनके केवल दो सदस्य रह गए हैं. ये हमला ऐसे समय हुआ है जब एक सप्ताह के भीतर नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद का अधिवेशन बुलाया जाना है. हालांकि सीरिया विरोधी और सीरिया समर्थक धड़ों के बीच गतिरोध जारी है लेकिन दोनों के बीच बातचीत करने की इच्छा के संकेत मिल रहे थे. इस हमले के बाद तनाव और बढ़ जाएगा. उधर अमरीका के राष्ट्रपति निवास ने इस हमले की कड़ी भर्त्सना की है. | इससे जुड़ी ख़बरें लेबनान में 21 चरमपंथियों की मौत02 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना छह संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक मारे गए24 जून, 2007 | पहला पन्ना हरीरी की बरसी पर प्रदर्शन और तनाव14 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना सीरिया के ख़िलाफ़ ठोस सबूत: जाँचकर्ता12 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना बेरूत धमाके में सांसद की मौत12 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना लेबनान के भीतर भीषण लड़ाई20 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||